बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी अमित शाह एक बार फिर विवादास्पद दिया है. इस बार उन्होंने आजमगढ़ को एक आतंकी ठिकाना बता डाला है.


आतंकियों का ठिकानाबीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर मुसीबत को अपने गले पालने का मन बनाया है. शाह ने कहा है कि आजमगढ़ एक आतंकियों का ठिकाना है. उनके इस बयान पर यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शाह ने रविवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमाकांत यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ आतंकियों का ठिकाना है, इसलिए कि सपा सरकार उनको (आतंकी मामलों में गिरफ्तार) छोड़ने की पैरवी कर रही है.तब से अब तक नहीं हुआ आतंकी हमला
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार का कोई डर नहीं है और गुजरात बम विस्फोट के आरोपी भी आजमगढ़ के थे, जिन्हें गृहमंत्री रहते हुए हमने गिरफ्तार करवाया और तब से आज तक गुजरात में कोई आतंकी घटना नहीं हुई. शाह की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता सीपी राय ने कहा है कि चुनाव आयोग को उनकी इस टिप्पणी का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

Posted By: Subhesh Sharma