- कहा, मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता धरना देना

- नेताओं को देश के विकास के लिए सोचना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेसी नेता अजहरुद्दीन ने कहा है कि सभी एग्जिट पोल बकवास हैं। हर रोज एग्जिट पोल बदल जाते हैं, इसलिए केवल चुनावी नतीजों पर ध्यान देना चाहिए। जनता भी जानती है कि एक्जिट पोल अधिकतर सच नहीं हाेते हैं।

विकास में विश्वास

कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता बेबुनियाद आरोप पार्टी पर लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकती हैं। सभी नेताओं को देश के विकास के लिए सोचना चाहिए न कि अपने निजी स्वार्थ के लिए। हर साल सीट छोड़कर दूसरी जगह से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसकों कहां से चुनाव लड़ना है, ये उनका निजी फैसला नहीं होता। यह आलाकमान तय करता है कि किस नेता को कहां से चुनाव लड़वाना है। उन्हीं के आदेशों का पालन करते हुए जहां मुझे भेजा जाता है, वहां से चुनाव लड़ता हूं।

मजाक बनवाते हैं

अजहर ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल केवल अपना मजाक बनवाना जानते हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री को धरना देना शोभा नहीं देता। धरने से अच्छा था कि वे जनता के बीच रहकर अपने काम को करने में विश्वास रखते।

Posted By: Inextlive