-14 जून तक जमा करनी होगी फीस 18 जून को जारी होंगे अलॉटमेंट लेटर

bareilly@inext.co.in
BAREILLY :  यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद फ‌र्स्ट राउंड में काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट्स को 12 जून तक कॉलेज अलॉट कर दिए जाएंगे, लेकिन इन्हें कॉलेज अलॉटमेंट लेटर 18 जून को जारी किए जाएंगे. ये सभी कैंडिडेट 14 जून तक एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं, फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग में जिन कैंडिडेट्स की फीस किसी तकनीकी कारणं से फंसी रह गई है उन्हें 15-17 जून तक ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद 18 जून को फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग फाइनल कर कॉलेज अलॉटमेंट लेटर ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद तीन दिन में कैंडिडेट्स को कॉलेज जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

 

 

कॉलेज च्वाइस नहीं होगी चेंज
प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि कॉलेज को वरीयता क्रम में सेलेक्ट करते समय कैंडिडेट जरूर सावधानी बरतें. क्योंकि एक बार वरीयता क्रम में कॉलेज सेलेक्ट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. कैंडिडेट ने जो कॉलेज वरीयता क्रम में सेलेक्ट किया है, उसी के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जाएगा.

 

11 जून तक कर सकेंगे कॉलेज सेलेक्ट
फ‌र्स्ट राउंड में काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट को कॉलेज च्वाइस वरीयता क्रम में सेलेक्ट करने के लिए 11 जून तक का समय दिया गया है. इसके बाद कैंडिडेट्स को कॉलेज च्वाइस का मौका नहीं दिया जाएगा और कैंडिडेट की रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट कर देगा.

 

दूसरे राउंड में मिलेगा मौका
जिन कैंडिडेट्स ने किसी कारण से फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग में भाग नहीं लिया है. उनको सेकंड राउंड की काउंसलिंग में मौका मिल सकेगा. वह भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद काउंसंिलग करा सकते हैं.

 

-फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन क्लोज हो गए हैं. जो कैंडिडेट बचे हैं. सेकंड राउंड में सभी को मौका दिया गया है. सेकंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया 13 जून से शुरू हो रही है.
- प्रो. बीआर कुकरेती, को-आर्डिनेटर यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

Posted By: Radhika Lala