- मेडिकल कॉलेज में कॉलेज ऑफ नर्सिग में चार साल के बीएससी नर्सिग कोर्स को मिली अनुमति

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: मेडिकल कॉलेज में बने कॉलेज ऑफ नर्सिग में अब नए सेशन से फुल टाइम बीएससी नर्सिग कोर्स शुरू होगा 4 साल के इस नर्सिग प्रोग्राम के लिए शासन ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। शासन ने पहले ही इसके लिए 40 सीटों बढ़ाने का फैसला कर दिया था। सीटें बढ़ाने के साथ ही नर्सिग काउंसिल ऑफ इंडिया से इनकी मान्यता के लिए मानक पूरे करने के प्रयास भी शुरू हो चुके हैं। 2018-19 के सेशन में बीएससी नर्सिग कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

शहर में एकमात्र कोर्स

नर्सिग में चार साल के बीएससी प्रोग्राम को चलाने वाला कॉलेज ऑफ नर्सिग शहर का पहला कॉलेज होगा। अभी यहां सिर्फ दो साल के बीएससी नर्सिग के बेसिक कोर्स को चलाया जाता है। शहर के बाकी प्राइवेट नर्सिग कॉलेजों में अभी ऐसा कोर्स नहीं चलता। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ। रजनीश दुबे ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ाया जाएगा और नए हॉस्टल का निर्माण भी होगा।

Posted By: Inextlive