Bareilly: काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी रूप की तू रानी है परांदे को संभाल नी.. नब्बे के दशक का एक सुपर डूपर हिट गाना था. गाने के बोल में काली और लंबी चोटी वाली लड़की को परांदा संभालने की एडवाइस दी गई थी. दो दशक बाद बरेली के बाजार में यह गाना फिर से दोहराया गया लेकिन एडवाइस यह है कि आप परांदे को संभालने के साथ अपनी चोटी भी संभाल कर रखें क्योंकि लुटेरों की नजर अब लड़कियों की लंबी चोटी पर भी टिक गई है. बरेली की इंदिरा नगर की रहने वाली महिमा के साथ जो कुछ भी हुआ वह एक अलार्म है.


कैश नहीं केश लूट लिए


आज तक आपने लूटपाट की वारदातों में बदमाशों द्वारा रुपया, मोबाइल या ज्वैलरी लूटने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि बदमाशों ने लूट के दौरान किसी के बाल (केश) लूट लिये हों। आपको यह बात कुछ अटपटी  जरूर लगेगी, लेकिन यह पूरी तरह सच है। यह वारदात बरेली सिटी के प्रेमनगर पुुलिस स्टेशन एरिया में सेलेक्शन प्वाइंट के पास और आवास विकास पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। यहां पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 12 क्लास की स्टूडेंट से लूट के दौरान कुछ भी न मिलने पर उसके बाल ही काट लिए और मौके से भाग गए। वहां से जाते-जाते बदमाश यह भी कहते गये कि चलो कुछ नहीं मिला तो इन बालों से ही काम चला लेंगे। बदमाशों ने हेल्मेट पहन रखे थे। छात्रा की मां ने शील चौराहा के पास प्रेम नगर चौकी में मामले की कंपलेंट दी है। पुलिस केस की इंक्वायरी कर रही है। कोचिंग जा रही थी महिमा

17 साल की महिमा 338 इंद्रानगर में अपनी फैमिली के साथ रहती है। उसके पिता का नाम राजेश कुमार रस्तोगी है। वह सेंथल में ज्वैलरी का बिजनेस करते हैं। महिमा की मां का नाम ममता है। महिमा हार्टमेन कॉलेज में 12 क्लास में पढ़ती है। वह एकता नगर में सीनियर्स कोचिंग में कोचिंग पढऩे जाती है। सैटरडे दोपहर करीब दो बजे वह घर से अपनी एक्टिवा स्कूटी पर कोचिंग के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर चलने के बाद जैसे ही वह शील चौराहा से आगे सेलेक्शन प्वाइंट के सामने पहुंची कि तभी मोड़ पर खड़े दो बाइक सवारों ने उसकी  स्कूटी के आगे अपनी बाइक आगे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। महिमा अभी कुछ समझ पाती कि बाइक सवारों ने उसे पूरी तरह से घेर लिया, जिससे लोगों को लगे कि फ्रेंड उससे बात कर रहे हों। कमर में लगा दी पिस्टल

उसके बाद एक बदमाश ने उसकी कमर में पिस्टल लगा दी और दूसरे ने उससे मोबाइल देने के लिए कहा। जब महिमा ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है तो बदमाशों ने कहा कि आजकल के जमाने में ऐसा हो नहीं सकता कि तुम्हारे पास मोबाइल नहीं हो। आजकल सभी लोग मोबाइल रखते हैं। उसके बाद बदमाशों ने महिमा से उसके पास रखे सारे रुपए देने के लिए बोला। महिमा ने कहा कि उसके पास पास दस या बीस रुपए हैं तो उन्हें पहले विश्वास नहीं हुआ तो उसका पर्स खोलकर देखा। उसके बाद उसके कानों में पहने ईयरिंग के बारे में पूछा कि ये सोने के हैं कि नहीं। बदमाश ईयरिंग खुलवाने ही वाले थे कि उन्हें कोई आता दिखाई दिया। पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग निकले। बाल काट लिएइस दौरान जब बदमाशों को लूटपाट में कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने महिमा के बाल काट लिए। महिमा ने बताया कि चोटी काटने के बाद बदमाशों ने बोला जब कुछ नहीं मिला है तो चलो इन बालों को बेचकर ही कुछ काम चला लेंगे। बदमाशों ने महिमा से यह भी कहा कि कुछ भी कर लेना, चाहे पुलिस में शिकायत दे देना, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि वह काफी दूर चले जाएंगे। इस पूरी घटना के बाद महिमा सहम गई और डर के चलते मौके पर शोर तक नहीं मचा पायी। डरी सहमी वह तुरंत अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी वारदात बताई। पूरी वारदात सुनकर उसकी मां भी दंग रह गईं.  तुरंत मामले की सूचना शील चौराहा स्थित आवास विकास चौकी पर दी। उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस चौकी में दी है। काफी लंबे थे बाल
मां ममता ने बताया कि महिमा की बाल काफी लंबे थे। उसने चोटी बांध रखी थी। बदमाशों के बाल काटने से वह काफी छोटी हो गई है। महिमा अपने बालों का काफी ख्याल रखती थी। कई सालों की मेहनत के बाद इतने लंबे बाल हुए थे।चौकी के पासमहिमा के साथ जिस जगह वारदात हुई वहां से शील चौराहा स्थित आवास विकास की पुलिस चौकी कुछ ही मीटर की दूरी पर है। इससे लगता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और उन्होंने खुलेआम दिन दहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दिया। हकीकत यह है कि पुलिस चाहे लाख दावे करे,  लेकिन बरेली में बदमाश जब चाहें और जहां चाहें आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं।पूरी तैयारी से
बदमाशों ने हेल्मेट पहन रखे थे और पूरी तैयारी से आए थे। महिमा के अनुसार बदमाशों ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता न चले और वह पकड़े भी न जाएं। इसके लिए उन्होंने उसे एक दोस्त की तरह बात करने की स्टाइल में घेरा और कोई बाइक का नंबर नोट न कर पाये इसके लिए नंबर प्लेट पर रूमाल जैसा कपड़ा भी रख लिया। पुलिस केस की इंक्वायरी कर रही है। महिमा ने बताया कि बदमाश बड़ी उम्र के और गंदे से लग रहे थे और उनके पास से काफी बदबू भी आ रही थी।लड़की के बाल काटने का मामला सामने आया है। सारे फैक्टस चेक कर रहे हैं। प्राइमरी इंक्वायरी में बदमाश स्टूडेंट के परिचित लग रहे हैं। केस की इंक्वायरी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बदमाशों की तलाश की जारी है।-शिव सागर सिंह, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive