- पाकिस्तान से बातचीत करते-करते बीत गए 70 साल, अब बातचीत का कोई अर्थ नहीं

HARIDWAR: पाकिस्तान को सही रास्ते पर लाने के लिए युद्ध के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। पाकिस्तान से बातचीत करते-करते 70 साल बीत गए। इस अवधि में कई जांबाज शहीद हो गए। अब बातचीत का कोई अर्थ नहीं है। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने कही।

बिना क्रांति शांति की स्थापना नहीं

संडे को रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज के अस्थि विसर्जन में शामिल होने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि बिना क्रांति दुनिया में कभी भी शांति की स्थापना नहीं हुई। शांति के पुजारी सम्राट अशोक, जिन्हें हम आदर्श मानते हैं वे भी युद्ध की ही उपज हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध के बिना कोई शुद्ध नहीं होता। कहा कि पाकिस्तान की अवाम से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वहां के सत्तासीन लोग इतने मदहोश हैं कि बिना वार प्रहार के हम उन्हें समझा नहीं सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युद्ध कितना होगा, कैसे होगा, कब होगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है, लेकिन अब निर्णय में देरी नहीं होनी चाहिए। मोदी को पूरा राष्ट्र पराक्रमी प्रधानमंत्री के रूप में देखता है। ऐसे में यदि वो बड़ा कदम नहीं उठाएंगे तो कैसे बात बनेगी। बाबा रामदेव ने कहा कि चुनाव से बड़ा देश है। चुनाव अपनी जगह होते रहेंगे मगर देश के लिए जो जरूरी है वो पहले करें। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीरी और कश्मीर से नहीं, लड़ाई आतंकवादियों से है। कहा कि कश्मीर के छात्रों के साथ किसी भी तरह की ¨हसा हमारे देश की एकता व अखंडता के खिलाफ है।

Posted By: Inextlive