तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला

ALLAHABAD: अखाड़ा परिषद द्वारा घोषित फर्जी बाबा योगी सत्यम के खिलाफ हंडिया एसडीएम ने मुकदमा दर्ज किए जाने की संस्तुति की है। मामला तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे का है। जिसकी जांच में योगी सत्यम के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर एसडीएम राजा गणपति ने यह आदेश दिया है।

बता दें कि परगना केवई तहसील के बरौत गांव की ग्राम प्रधान ने इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच में लेखपाल पंकज कुमार पांडेय ने एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कहा गया है कि गांव के तालाब की जमीन पर नए सिरे से टिन की पाइप डालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मामले में पूर्व में ही हंडिया थाने में मामला दर्ज कर सुनवाई जारी है। बावजूद इसके निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में एसडीएम ने हंडिया एसओ को योगी सत्यम के खिलाफ अवैध कब्जे की धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive