Gorakhpur : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गई 'बबली बदमाश'. ये बबली आंख झपकते ही कैश और मोबाइल फोन उड़ा देती है. वारदात को अंजाम देने के लिए घर में ऐसे दाखिल होती है जैसी कोई परिचित हो. दिन के उजाले में ऐसे हाथ की सफाई करती है कि लोगों के होश उड़ जाते हैं.


घर से उड़ाया कैश और मोबाइल  कोतवाली के विंध्वासनी नगर में रहने वाले अलोक अग्र्रवाल मार्निंग में अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे और उनकी वाइफ घर में पूजा कर रही थी। अलोक वापस लौटे तो उनका मोबाइल फोन और पैंट की जेब में रखे पांच हजार गायब था। उन्होंने आस-पास पूछताछ शुरू की और पुलिस को चोरी की जानकारी दी। पुलिस की मदद से अलोक कोतवाली के दिलेजाकपुर में रहने वाली एक लड़की के घर पहुंच गए। पुलिस उस लड़की के घर से अलोक का मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में लड़की को अरेस्ट कर लिया।स्मैक की लत के चलते करती थी चोरी


कोतवाली पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप में पकड़ी गई शाश्स्ता उर्फ शिरी स्मैक की लती है। स्मैक की लत के चलते ही वह चोरी करती है। वह ऐसे घरों को निशाना बनाती है जिसका गेट खुला रहता है। मौका पाकर घर में घुसकर मोबाइल फोन या छोटा सामान चुरा लेती है। उसका एक भाई सोनू है। वह भी शातिर चोर है। वह चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है।

चोरी के आरोप में युवती को पकड़ा गया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन, कैश बरामद हो गया। पकड़ी गई युवती नशे की लती है।विजेन्द्र सिंह, एसओ कोतवाली

Posted By: Inextlive