-पटना, झारखंड, भुवनेश्वर और नोएडा में है करोड़ों की संपत्ति

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: टॉपर घोटाले के किंगपिन अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की दो करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने कब्जे में लिए जाने के बावजूद उसकी मुश्किलें कम होती नहीं दिखती। ईडी ने बच्चा राय के अन्य राज्यों में फैली संपत्ति को भी अपने कब्जे में लेने की तैयारी पूरी कर ली है। ये संपत्तियां पटना से लेकर झारखंड, ओडिशा और नोएडा तक फैली हैं। ईडी की दस सदस्यीय टीम बच्चा राय की इन संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पत्नी-बेटी के नाम पर है संपत्ति

ज्ञात हो कि पटना के बेउर जेल में बंद बच्चा राय ने ईडी की विशेष अदालत से आग्रह किया है कि पटना व अन्य राज्यों में उसकी संपत्ति जब्त करने के मामले में अदालत मानवता के आधार पर फैसला ले। दरअसल, ये संपत्तियां बच्चा राय की पत्नी संगीता राय, बेटी शालिनी राय के साथ-साथ उसके पिता राजदेव राय और भाई जितेंद्र राय के नाम पर है। अब जिन संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई हो रही है उसमें कर रहा है, उनमें पटना के अनिसाबाद में मकान के अलावा झारखंड के सरायकेला, दिल्ली के निकट नोएडा, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अवस्थित है। साथ ही ईडी की विशेष अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि जब तक इन संपत्तियों को जब्त नहीं किया जाता तबतक इससे प्राप्त आय को ईडी के खाते में जमा कराए। ज्ञात हो कि ईडी ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के प्रस्ताव पर टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ। लालकेश्वर प्रसाद सिंह की संपत्ति प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है।

Posted By: Inextlive