-असेम्बली गेट पर एमएलए मारपीट पर

PATNA: असेम्बली के गेट पर ही एएसपी सिक्योरिटी नीलेश कुमार के साथ एक नेता ने बदसलूकी की। हालात ऐसे हो गए कि एएसपी की जान बचाने में ही पुलिस वाले लग गए। जब हंगामा कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास एएसपी ने किया तो एमएलए भड़क गए। उन्होंने कहा कि पहचानते नहीं हो कौन है? इतना बोलकर वह उनके कंधे पर लगा अशोक स्तंभ वाला बैच ही नोंच लिया। उनकी वर्दी फट गई। नेम प्लेट और बिहार पुलिस का लगा टैग भी उखाड़ लिया गया। वहां मौजूद पुलिस वाले बीच बचाव की मुद्रा में थे। नीलेश कुमार ने बताया कि व्हाइट कलर के ड्रेस में वह कौन था, मैं नहीं पहचानता। मारपीट पर उतारू हो गया था वह आदमी। हालांकि इसकी जानकारी वहां मौजूद सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा को भी दी गई। उन्होंने कहा कोई हो पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करेगी। सीनियर एसपी ने बताया कि गाडि़यां तोड़ी गई है जलाने का प्रयास किया गया है। ड्यूटी में लगे चालीस लोग जख्मी हुए हैं। कई पुलिस वालों का सिर फटा, चोटें आई है। ख्0 लोगों को डिटेन किया गया है। यही नहीं, महिला कांस्टेबल के साथ छेड़खानी भी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय थाना की गेट भी तोड़ दी।

Posted By: Inextlive