Jamshedpur: सिटी में कई ऐसी ऐसी बिल्डिंग्स हैं जो हर वक्त किसी-न-किसी बड़े हादसे को दावत दे रही हैं लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी के चलते लोग ऐसी बिल्डिंग्स में रहने को मजबूर हैं.

जी रहे हैं खौफ में
सिटी के कई एरियाज में कुछ बिल्डिंग्स ऐसी हैं जिनकी कंडीशन काफी खराब हो गई है। साकची, जुगसलाई, जवाहर नगर, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि एरियाज में ऐसी कई बिल्डिंग्स हैं, इनमें कई गवर्नमेंट बिल्डिंग्स हैं। इसका अच्छा एक्जाम्पल सिटी के जेल चौक के पास स्थित डीसी ऑफिस इम्प्लाइज के लिए बनाई गई कॉलोनी है।

नहीं आया है order
पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर सुशील हांसदा ने बताया कि पिछले दो साल से उनके पास किसी भी बिल्डिंग के डिमोलिशन के लिए किसी प्रकार का ऑर्डर नहीं आया है। हालांकि गवर्नमेंट बिल्डिंग का केयर-टेकिंग ऑफिसर अलग-अलग होता है। जब केयर-टेकिंग ऑफिसर की ओर से रिटेन अप्लीकेशन भेजा जाता है तभी कोई मेंटिनेंस या डिमोलिशन वर्क किया जाता है। ऐसे में अगर कोई मिसहैप होती है तो इसका रिस्पांसिबल किसको ठहराया जाएगा। लगता है एडमिनिस्ट्रेशन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। डीसी ऑफिस इम्प्लॉयर्स कॉलोनी के एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ मंथ पहले उनके क्वाटर की छत का प्लास्टर गिर गया था। इसकी रिपोर्ट भी डिपार्टमेंट को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पिछले दो सालों में हमारे पास किसी भी बिल्डिंग को लेकर डिमोलिशन या मेंटिनेंस का ऑर्डर नहीं आया है।
-सुशील हांसदा, चीफ एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जमशेदपुर पीडब्ल्यूडी


Posted By: Inextlive