ALLAHABAD: बख्शी बांध के एसटीपी बंधे पर चल रहे कार्य में मिट्टी की क्वालिटी में हो रहे खेल को डीएम पी गुरु प्रसाद ने गुरुवार को खुद पकड़ा। इस पर उन्होंने मिट्टी खोदवाकर चेकिंग के आदेश दे दिए। डीएम मॉर्निग में अचानक बख्शी बांध पहुंचे तो वहां क्8 गाडि़यों पर मिट्टी मिली। पूछने पर पता चला कि इसे बंधे पर पाटने के लिए मंगवाया गया है। डीएम ने चेक किया तो क्वालिटी पर अंदेशा हुआ। इस पर डीएम ने जांच का आदेश दे दिया।

अधिशासी अभियंता नहीं दे सके जवाब

पिछले साल जिस स्थान पर बाढ़ के पानी से एसटीपी बंधा टूटा था, जिलाधिकारी वहां भी गए। अधिकारियों को चेतावनी दी कि एसटीपी बंधे के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही और कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद डीएम बख्शी बांध स्थित जलनिगम के पम्पिंग स्टेशन पर भी पहुंचे। शहर के नालों का पानी जिस जगह से लिफ्ट होकर एसटीपी में भेजा जाता है, वहां पर सिल्ट जमा मिला। डीएम ने अधिशासी अभियंता जलनिगम से पम्पों की क्षमता के बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे सके। इस पर डीएम थोड़ा नाराज हुए। डीएम ने सभी पंपों को क्भ् जून से पहले ठीक कराने का निर्देश दिया। कहा कि जल निगम के पास धन की कमी नहीं है। पंपों के रख-रखाव के लिए ख्भ् लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive