- बिना रजिस्ट्रेशन के मिला वाहन तो 5000 देना होगा जुर्माना

- अनफिट और खटारा स्कूली वाहन की जांच कल से

LUCKNOW:

अनफिट और खटारा स्कूली वाहनों में बच्चे मिले तो वाहन संचालकों की खैर नहीं। आरटीओ प्रवर्तन दल मंगलवार से स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू करेगा। नई गाइड लाइन से इनकी जांच होगी और बढ़ी दरों पर जुर्माना किया जाएगा। इस बार अभियान में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंग ।

पैरेंट्स को भी समझाएंगे

खटारा स्कूली वाहनों में बच्चों के मिलने पर उनके पैरेंट्स को भी बुलाया जाएगा। उनसे शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि वह खटारा स्कूली वाहनों में अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे।

देना होगा मोटा जुर्माना

इस बार चालान किए जाने पर 100 या 500 रुपए का चालान नहीं होगा। इस बार चालान 2000 रुपए से 5000 तक तय किया गया है। ऐसे में मानक के अनुरूप वाहन ना मिलने पर संचालकों को खासा नुकसान उठाना होगा।

दो जुलाई से वाहनों की चेकिंग शुरू हो जाएगी। इस बार बढ़ी हुई दरों पर चालान किया जाएगा। मासूमों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं होगी।

संजीव गुप्ता, एआरटीआे प्रवर्तन

पहले चरण में इनकी होगी जांच

- ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर

- वाहन मालिक का नाम और मोबाइल नंबर

- फिटनेस डेट की वैधता की अंतिम तारीख

- ड्राइवर का लाइसेंस नंबर

- सीएनजी की फिटनेस डेट

- वाहन में फ‌र्स्ट एड किट

- अग्निशमन यंत्र

- निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे तो नहीं

जुर्माना एक नजर में

तय ड्राइवर के अलावा कोई दूसरा वाहन चलाता मिला तो जुर्माना - 2500 रुपए

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर- 2500 रुपए

गति सीमा का उल्लंघन करने पर- 2000 रुपए

शराब पीकर वाहन चलाने पर -2000 रुपए

निर्धारित संख्या से अधिक सवारी होने पर -5000 रुपए

बिना रजिस्टर्ड वाहन चलाने पर -5000 रुपए

परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने पर -2000 रुपए

बिना फिटनेस के वाहन चलाने पर -2000 रुपए

बिना परमिट के वाहन चलाने पर -2000

Posted By: Inextlive