2014 जाते-जाते भारत के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़‍ियों को एक खास तोहफा देकर जा रहा है. खबर है कि भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सत्र की समाप्ति विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में चौथे क्रम पर पहुंचते हुए की. जानकारी के अनुसार श्रीकांत टॉप फाइव में जगह बनाने वाले भारत के तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

क्या है जानकारी
गौरतलब है कि इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने जब वर्ष की शुरुआत की थी, उस वक्त वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष 40 में शामिल नहीं थे. ऐसे में उन्होंने चाइना सुपर सीरीज खिताब जीतने के बाद हांगकांग और दुबई के टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उन्होंने अब दो स्थानों की छलांग के साथ रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.
प्रकाश और गोपीचंद के बाद श्रीकांत को मिली उपलब्धि  
ऐसे में अब श्रीकांत प्रकाश पादुकोण और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के बाद विश्व रैंकिंग में टॉप फाइव में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. पादुकोण और गोपीचंद क्रमश: पहले और चौथे क्रम पर रह चुके हैं, लेकिन इस बार श्रीकांत के लिए मौका कुछ ज्यादा ही खास हो गया है.
साल की शुरुआत की थी 45वें क्रम से
इसको लेकर श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने वर्ष की शुरुआत संभवत: 45वें क्रम के साथ की थी. इसीलिए उन्हें चौथे क्रम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं. ऐसी उपलब्धियों के साथ उनके लिए यह साल काफी शानदार रहा है. पी. कश्यप पिछले वर्ष अप्रैल में विश्व रैंकिंग में छठे क्रम तक पहुंचे थे. भारत की साइना नेहवाल महिला रैंकिंग में चौथे क्रम पर बरकरार हैं. उन्होंने इस वर्ष बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma