DEHRADUN : दुनियाभर में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र भगवान बद्रीनाथ और बाबा केदार की यात्रा अब पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. नवरात्र के शुभ मुहुर्त पर वल्र्ड वाइड इन दोनों धामों में श्रद्धालु इस दिन यानी सैटरडे से बद्रीविशाल व केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे. इन दोनों धाम में इसी दिन से यात्रा शुरू करने को लेकर मंडे को सीएम की मौजूदगी में मोस्ट अवेटेड मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. 16 व 17 जून को आई आपदा के करीब 109 दिन बाद बतौर औपचारिक रूप से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होगी. इसको लेकर दुनियाभर के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. इधर मंडे को दोपहर में करीब तीन महीने से ज्यादा दिनों के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खुल सका. जिसके बाद पहले दिन ही बद्रीनाथ में फंसी 854 गाडिय़ों में से 70 छोटी गाडिय़ों का काफिला बद्रीनाथ से रवाना हुआ. इस मौके पर बद्रीनाथ में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला.

सैटरडे का दिन हुआ निर्धारित
जून महीने में आई जल त्रासदी के बाद प्रदेश में विश्व विख्यात चारों धाम में यात्रा स्थगित हो गई थी। केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला था। बमुश्किल आरोप-प्रत्यारोपों के बीच बद्रीकेदार मंदिर समिति व प्रदेश सरकार के प्रयासों के बीच 11 सितंबर को केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू की गई। इसके बाद यह निर्णय हुआ कि 30 सितंबर को सीएम की मौजूदगी में केदारनाथ में यात्रा शुरू करने को लेकर बैठक होगी। जिसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि केदारनाथ में यात्रा कब से शुरू हो। हालांकि इस बीच चर्चाएं थी कि पहली अक्टूबर केदारनाथ यात्रा शुरू होगी, लेकिन मंडे को सचिवालय में सीएम विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आखिरकार बद्रीनाथ और केदारनाथ में पांच अक्टूबर से यात्रा शुरू करने पर आम सहमति बन गई। जिसमें टेंपल कमेटी में अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी व कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

यात्रा से पहले फ्री हेल्थ चेकअप जरूरी
बैठक के उपरांत प्रेस कांफ्रेंस में सीएम विजय बहुगुणा ने बताया कि बद्रीनाथ व केदारनाथ में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। केदारनाथ में यात्रियों का हेल्थ चेकअप करने के बाद यात्रा के लिए परमिशन दी जाएगी। यह हेल्थ चेकअप सरकार की तरफ से फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। सीएम के अनुसार प्रॉपर केदारनाथ में 100 और यात्रा रूट पर 100 यात्रियों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसे देखते हुए यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। जबकि केदारनाथ मार्ग पर भीमबली, लेनचौली सहित कुछ स्थानों पर यात्रियों के लिए रहने व भोजन का अरेंजमेंट टेंपल कमेटी व जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। इसका पूरा खर्चा मंदिर समिति उठाएगी। यह भी बताया गया कि इन पड़ावों पर डॉक्टर्स की टीम यथासंभव उपलब्ध रहेगी। जबकि बीएसएनएल का नेटवर्क भी सामान्य रूप से काम करने की बात कही गई है।

एडिशनल सीओ की होगी तैनाती
केदारनाथ के लिए हवाई सेवाओं के बारे में सीएम ने कहा कि गुप्तकाशी से सीधी हवाई सेवाएं मौजूद रहेंगी, लेकिन इसके लिए डीएम की परमिशन जरूरी होगी। हेलीकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों को केदारनाथ में रुकने की परमिशन नहीं होगी। सीएम के मुताबिक केदारनाथ में यात्रा के दौरान में एक एडिशनल सीओ की तैनाती के आदेश भी दिए गए हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, टेंपल कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक शैलारानी रावत, चीफ सेक्रेटरी सुभाष कुमार सहित आदि मौजूद थे।

जनता से सीएम का सीधा संवाद
आगामी 17 अक्टूबर को सीएम विजय बहुगुणा गुप्तकाशी में उन पीडि़तों से मिलेंगे। आपदा में जिनके रिहायशी आवास या व्यावसायिक भवन नष्ट हो गए थे। इस दौरान सीएम उनसे सुझाव भी लेंगे कि राहत के संबंध में वे सरकार से किस प्रकार की अपेक्षाएं रखते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम इस दौरान पीडि़तों से सीधा संवाद करेंगे।

Posted By: Inextlive