-केदारनाथ यात्रा फिलहाल 23 जुलाई तक स्थगित

-मानसरोवर यात्रा पिछले छह दिन से शुरू नहीं हो पाई

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : लगातार बारिश के कारण छह दिनों तक रुकी बद्रीनाथ व हेमकुंड की यात्रा आखिरकार तमाम प्रयासों के बाद मंगलवार से खुल गई। बद्रीनाथ हाइवे छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। इधर, गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा भी शुरू हो गई है। हालांकि गंगोत्री नेशनल हाइवे मंगलवार सुबह तक चड़ेती, लालढांग, मनेरी व कुडि़याल बैंड में मलबा आने से बाधित रहा, लेकिन दोपहर बाद यात्रा सुचारू कर दी गई है। उधर, केदारनाथ यात्रा फिलहाल शुरू नहीं हो पाई है। सोनप्रयाग में पुल धंसने के कारण यहां यात्रा अवरुद्ध है, जबकि कैलाश मानसरोवर यात्रा पिछले छह दिनों से शुरू नहीं हो पाई है।

म्0 यात्रियों ने बद्रीनाथ के दर्शन किए

मलबा हटाने के बाद मंगलवार से चमोली जिले में बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा शुरू कर दी गई है। बद्रीनाथ हाईवे छोटे वाहनों के लिए खुल गया है। इसके बाद हेमकुंड साहिब के लिए 9ख् यात्री गोविंदघाट से पैदल रवाना हुए। बद्रीनाथ में भी म्0 से अधिक यात्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे।

सुबह बंद, दोपहर में सुचारू हुई यात्रा

बद्रीनाथ यात्रा खुलने के बाद यात्री सुबह से ही बेनाकुली से पैदल ही बद्रीनाथ पहुंच रहे थे। डीएम एसए मुरुगेशन के मुताबिक मौसम साफ होने के साथ ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब यात्रा पर लगी रोक हटा दी है। इधर, दूसरी तरफ गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा भी सुचारू कर दी गई है। मंगलवार को गंगोत्री फ्फ्ख् व यमुनोत्री क्ख्0 यात्री पहुंचे, जिसमें ज्यादातर कांवडि़ये शामिल रहे। हालांकि सुबह तक गंगोत्री नेशनल हाईवे चडे़ती, लालढांग, मनेरी व कुडि़याल बैंड पर मलबा आने से प्रभावित रहा। जबकि केदारनाथ यात्रा फिलहाल शुरू नहीं हो पाई है।

हफ्तेभर के बाद धूप दिखाई दी

जिला प्रशासन के मुताबिक सोनप्रयाग तक वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन सोनप्रयाग के पुल का निर्माण कार्य जारी होने के कारण वाहनों की आवाजाही आगे नहीं हो पा रही है। बाकी, केदारघाटी में मौसम अनुकूल रहने के कारण वहां निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं। कुल मिलाकर चारों धामों में मंगलवार को हफ्तेभर के बाद चटख धूप दिखाई दी।

Posted By: Inextlive