-इस सीजन में आधा दर्जन से अधिक बैंक्वेट हॉल में हुई हैं चोरियां

BAREILLY: शादियों का सीजन शुरू होते ही बैंक्वेट हॉलों में चोरी की वारदातें शुरू हो जाती हैं और सीजन खत्म होते ही गैंग गायब हो जाता है। इस सीजन में भी यही होने वाला है। बैंक्वेट हॉल में चोरी करने वाला बच्चा गैंग इस सीजन में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। बिथरी चैनपुर, बारादरी, प्रेमनगर और इज्जतनगर थानों में एफआईआर भी दर्ज हुई। सभी बैंक्वेट हॉल से सीसीटीवी फुटेज भी मिलीं लेकिन गैंग का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। 23 जुलाई के बाद शादियों का सीजन खत्म हो जाएगा, ऐसे में एक बार फिर गैंग गायब हो जाएगा और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह जाएगी। जबकि जिन लोगों का सामान चोरी हुआ, वह लगातार परेशान घूम रहे हैं और खुद ही चोरों की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर पुलिस को दे रहे हैं।

सिर्फ फुटेज कलेक्ट कर बैठी पुलिस

बता दें कि 10 जुलाई को शिव रतन गार्डन में महेंद्र की बेटी की शादी थी। यहां द्वारचार के वक्त उनका बैग गायब हो गया था। बैग में साढ़े 3 लाख रुपए थे। बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नजर आए थे, जिनमें दो बच्चे और एक बड़ा था। इनमें से एक बड़ा और बच्चा कुछ देर पहले ही पास के रामतारा बैंक्वेट हॉल में भी नजर आया था। यही बच्चा कुछ दिनों पहले सूर्या बैंक्वेट हॉल में भी सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। पुलिस ने सभी बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की थी। बच्चा गैंग को पकड़ने के लिए टीम भी बनाई गई और सभी बैंक्वेट हॉल वालों को भी फोटो वितरित किए गए ताकि फिर से चोर किसी बैंक्वेट हॉल में जाएं तो उन्हें पकड़ लिया जाए। इस दौरान सामने आया था कि गैंग रामगंगा आवासीय कॉलोनी में रहता है इसके बावजूद भी पुलिस गैंग का पता नहीं लगा पायी।

Posted By: Inextlive