Varanasi:क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और साइंटिस्ट डॉ. सीएन राव को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद बीएचयू स्टूडेंट्स ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी को भी भारत रत्न देने की मांग की है. जी हां स्टूडेंट्स ने इस लिए बाकायदा एक अभियान भी शुरू किया है. इसके क्रम में एक ऑनलाइन कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया है. इसमें कोलॉज फोटो एडिटिंग और डिजाइनिंग के जरिये स्टूडेंट्स पूरे देश में महामना को भारत रत्न दिलाने का अभियान चला रहे हैं. अभियान में एसवीडीवी फैकल्टी आट्र्स फैकल्टी साइंस फैकल्टी आईएमएस आईआईटी आदि फैकल्टीज के स्टूडेंट्स शामिल हैं.


कोई भी हो सकता है शामिल इस अभियान में कोई भी शामिल हो सकता है। बस इसके लिए आपको अपना कम्पोज किया हुआ एक फोटो जेपीजी फार्मेट में 5एमबी की साइज में 20 दिसंबर तक bharatratna.malaviyaji.com  पर भेज देना होगा। बेस्ट का सेलेक्शन फेसबुक पर आये लाइक और कमेंट के जरिये किया जायेगा। सभी आई हुईं फोटोज को 21 दिसंबर को फेसबुक पर बनाये गये पेज 'भारत रत्न मालवीय जीÓ पर एक साथ अपलोड किया जायेगा। फेसबुक पर यह पेज इस ईमेल एड्रेस  bharatratna.malaviyaji@facebook.com के जरिये आसानी से सर्च किया जा सकता है। सेलेक्टेड फोटोज होंगी डिस्पले
फेसबुक पर कमेंट, लाइक और शेयर के आधार पर चुनी गयीं 40 फोटोज को होर्डिंग के रूप में मालवीय जयंती के अवसर पर बीएचयू में प्रदर्शनी के जरिये लोगों के सामने पेश किया जायेगा। इसके अलावा मालवीय जंयती पर बीएचयू में एक शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। बताये गये मेल पर अपनी फोटो सेंड करते समय फोटो पर अपना नाम व पता न लिखें। नाम व पता ईमेल में डालें। अभियान में मेनली डॉ। नर्वदेश्वर मिश्र, मुनीश कुमार मिश्रा, अतुल दुबे, कुंज बिहारी शर्मा, भूपेन्द्र ओझा आदि लोग जुड़े हैैं। "महामना जैसे महान विभूति को भारत रत्न मिलना ही चाहिए। हम अपनी बात सरकार तक पहुंचा कर रहेंगे।


उमाशंकर झा, स्टूडेंट

"आश्चर्य है कि महामना को गवर्नमेंट भूल कैसे गयी। हम अपने अभियान के जरिये लोगों को और सरकार को जगायेंगे। अतुल दुबे, स्टूडेंट "हमारी सरकार से मांग महामना के नाम से एक विशेष पुरस्कार शुरू करने की भी है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। नर्वदेश्वर मिश्र, स्टूडेंट "यह कॉम्पटीशन हमारे अभियान की शुरुआत भर है। हम अपने अभियान में पूरे देश को शामिल करेंगे। मुनीश मिश्रा, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive