- बैसाख अष्टमी पर तीन दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ

- पहले दिन ही मां के दर्शन को उमड़ी भक्त को भारी भीड़

बैसाख अष्टमी पर तीन दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ

- पहले दिन ही मां के दर्शन को उमड़ी भक्त को भारी भीड़

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: महाशक्तिपीठ त्रिपुर सुन्दरी राज राजेश्वरी मां ललिता देवी मंदिर के वार्षिक तीन दिवसीय मेले की शुरुआत मंडे से हो गई। मेले की शुरुआत श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं मंत्रोच्चार से हुई। इसके बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। जहां पूरे दिन भक्त मां के दर्शन व पूजन में लगे रहे। शाम को मां ललिता देवी का स्वर्ण व चांदी के आभूषणों से भव्य श्रृंगार हुआ। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष रूप से फूलों से डेकोरेट किया गया। इसके लिए बाहर से सज्जाकारों को बुलाया गया। मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देर रात तक भक्तों की भीड़ मां के दर्शन को पहुंचती रही।

देर रात तक सजी भजनों की महफिल

वार्षिक मेले के पहले दिन मंदिर परिसर मां ललिता की महिमा के बखान को प्रदर्शित करते भक्ति गीतों से गूंजता रहा। महिला मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति करके पूरे माहौल को मां की भक्ति में रंग दिया। तेरा भुवन बने सबसे निराला, तेरे द्वारे बड़ी भीड़ हो ललिता मइया व ढोल मंजीरा बाजे जैसे गानों के जरिए कलाकारों ने मां ललिता की महिमा व उनकी करुणा का बखान अपने अंदाज में किया। भक्तों ने भी मां के भजनों का जमकर लुत्फ उठाया और मां की भक्ति में खोते रहे। इस मौके पर आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए श्री ललिता कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि मोहन वर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक मेले के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ट्यूजडे को दूरदर्शन के कलाकार मुंशी राम बहादुर व आकाशवाणी की कलाकार प्रियंक माधुरी के बीच जवाबी लोकगीत एवं बिरहा का आयोजन होगा। इसके अन्तर्गत देवी पुराण एवं भागवत पर आधारित धार्मिक गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही वेडनसडे को नीलिमा सिंह एवं जागरण पार्टी द्वारा विशाल भगवती जागरण का आयोजन भी होगा।

Posted By: Inextlive