Bareilly: खेत में बकरियों के घुस जाने से दंबगों ने बकरी के मालिक का घर फूंक दिया. सैटरडे को कैंट थाना क्षेत्र के अभयपुर गौटिया में दबंग बाप-बेटों ने पहले बकरियों को घेर कर पीटा फिर मांफी मांगने आई बकरी की बुजुर्ग मालकिन की पिटाई कर दी. दबंगों का जब इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने बकरी के मालिक के घर में आग लगा दी. उनके घर से सटे दो और घर में आग लग गई उसमें भी बकरी के मालिक के परिजन ही रहते थे. घर में खेल रहे बच्चों ने किसी तरह भाग कर खुद की जान बचाई. आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. पुलिस केस की इंक्वायरी कर दबंगों की तलाश कर रही है.


तीन घरों में लगी आग आग में मिठ्ठू लाल, वीरेश और विकलांग राकेश का घर जल गया। वीरेश मिठ्ठू लाल का बड़ा बेटा है। वीरेश के परिवार में पत्नी बबिता, बेटा सचिन, अरुण, अजय व बेटी रोशनी, ज्योति और भावना हैं। वीरेश बिनावर में ग्राम चौकीदार है तथा उसकी पत्नी इसी गांव में सफाई कर्मचारी है। मिठ्ठू लाल मजदूरी करता है तथा राकेश विकलांग है  तीनों के घर एक-दूसरे से बिल्कुल सटे हुए हैं।पहले बकरियों को खूब पीटा


मिठ्ठू लाल ने बताया कि सुबह करीब दस बजे उनकी बकरियां घर से कुछ दूरी पर झील गौटिया में रहने वाले हेमराज के चरी के खेत में चली गईं। बकरियों ने मुश्किल से पांच मिनट में थोड़ी ही चरी खाई होगी। ये बात हेमराज और उसके बेटे अशोक को काफी बुरी लगी। दोनों ने गुस्से में आकर पहले बकरियों को घेर कर खूब मारा। एक बकरी का बच्चा ईंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया इसी दौरान वहां पर मिठ्ठू लाल की पत्नी चंद्रकली मौके पर पहुंच गई और खेत में बकरियां जाने पर माफी मांगी लेकिन दोनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने चंद्रकली का जूड़ा पकड़कर गर्दन पर हंसिया रख दिया और नाक काटने की बात कही। करीब दो लाख का माल जला

वहां पर मौजूद गांव के धर्मेंद्र और अशोक ने किसी तरह से चंद्रकली को उनके चंगुल से मुक्त करवाया। उसके बाद दोनों ने मिठ्ठू लाल, वीरेश व राकेश के घरों में आग लगा दी। आग लगने के बाद किसी तरह से वीरेश के घर में मौजूद बच्चे घर से बाहर निकले। आग लगने से मिठ्ठू लाल के घर में तनख्वाह के रखे 22 सौ रुपए नगद व अन्य सामान जल गया। वहीं वीरेश ने बताया कि उसके घर में सैलरी के साढ़े नौ हजार रुपए नगद, रंगीन टीवी, डबल बेड व अन्य सामान जल गया। इसके अलावा राकेश के घर में रखा सामान भी जल गया। बताया जा रहा है कि इस आग में करीब दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया है।जान से मारने की दी धमकी पीडि़तों का कहना है कि आरोपी ऊंची जाति के दबंग लोग हैं। उन्होंने थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़तों ने कैंट थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर कैंट पुलिस और सीओ थर्ड ने घटना की जानकारी ली। पुलिस केस की इंक्वायरी कर रही है।

Posted By: Inextlive