पहली बार तिरूमाला तिरूपति से भगवान बालाजी सिटी में आए. मौके पर पारडीह काली मंदिर के पास उनका भव्य स्वागत किया गया.

पहली बार तिरूमाला तिरूपति से भगवान बालाजी सिटी में आए। मौके पर पारडीह काली मंदिर के पास उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा के साथ उन्हें राम मंदिर लाया गया। राम मंदिर में बालाजी व अलवेल मंगप्पा की शादी कराई गई। इस विवाह समारोह में काफी संख्या में लोग प्रेजेंट थे। बालाजी की प्योर गोल्ड की मूर्ति सीधे तिरूपति से लग्जरी बस के जरिए सिटी पहुंची। इसे लेकर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम की ओर से स्पेशल तैयारी भी की गई है। खडग़पुर से होते हुए बालाजी की सवारी सीधे सिटी पहुंची।

बालाजी की पत्नी भी थीं साथ
तिरूमाला बालाजी कल्याण रथ में बालाजी अपनी पत्नी के साथ सिटी पहुंचे। प्योर गोल्ड व हीरे जडि़त मूर्तियों को देखने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। बालाजी महोत्सव के दौरान काफी भीड़ रही, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी थी।

70 लोगों की टीम लगी है सुरक्षा में
बालाजी की सेफ्टी व सिक्योरिटी के लिए 70 लोगों की टीम साथ चल रही है। बालाजी की सुरक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट पुलिस से भी सिक्योरिटी की डिमांड की गई थी। भगवान बालाजी को पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ राम मंदिर तक लाया गया।

15 पुरोहितों ने कराई पूजा
राम मंदिर में इवनिंग 6 से 8 बजे तक चले बालाजी महोत्सव में पूरोहितों का मंत्रोच्चार गूंजता रहा। तिरूपति तिरूमाला से आए 15 पूरोहितों ने पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया। बालाजी महोत्सव का समापन होने के बाद तिरूमाला बालाजी कल्याण रथ तिरूपति के लिए रवाना हो गया।

नहीं मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा
आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम के पदाधिकारी बालाजी व उनकी पत्नी को स्टेट गेस्ट का दर्ज दिलाना चाहते थे। चीफ मिनिस्टर अर्जुन मुंडा के यहां नहीं होने के कारण यह संभव नहीं हुआ। मंदिर कमिटी का कहना है कि एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस का पूरा सहयोग मिला।

ये हुए समारोह में शरीक
मौके पर टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरुरकर, सुरेखा रेरुरकर, डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन, जेनरल सेक्रेटरी के पांडू रंगाराव, जम्मी भाष्कर, राम मंदिर के प्रेसिडेंट सीएच शंकर राव, सीएच राममूर्ति सहित अन्य प्रेजेंट थे।
भक्तों के आग्र्रह पर बालाजी कंट्री विजिट कर रहे हैं। इस क्रम में खडग़पुर होते हुए वे पहली बार जमशेदपुर पहुंचे। अगर भक्त चाहते हैैं कि तिरूमाला में होने वाले समारोह में शिरकत करें, तो वहां भी उनका स्वागत है।
गुरुराज, इंचार्ज, बालाजी कल्याण रथ

Posted By: Inextlive