मारुति सुजुकी की न्‍यू ब्रांडेड बलेनो हैचबैक कार कस्‍टमर्स को काफी पसंद आ रही है। दिल्‍ली में इसकी लॉन्‍चिंग होने के दो दिनों के अंदर 4600 कारों की बुकिंग हो गई है।

फीचर्स और लुक है शानदार
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को प्रीमियम हैचबैक बलेनो लॉन्च की। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने इस खास श्रेणी की कार बाजार के लिए आक्रामक रणनीति के तहत यह मॉडल पेश किया है। दिल्ली में पेट्रोल वर्जन बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 से लेकर 7.01 लाख रुपए तक है। डीजल बलेनो की कीमत 6.16 रुपए से शुरू होगी और इसका टॉप मॉडल 8.11 लाख रुपए का आएगा। पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक वेरिएंट 6.76 लाख रुपए का आएगा। इसमें कंटिन्यूअस्ली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) है। बाजार में मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक की प्रतिस्पर्धा फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज और हुंडई इलीट आई20 जैसी कारों से होगी।
1060 करोड़ का हुआ निवेश
बताया जा रहा कि मारुति और इसके भागीदारों ने इस मॉडल के विकास पर 1060 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एस क्रॉस के बाद नेक्सा बांड शोरूम का यह दूसरा मॉडल है। इसमें मनोरंजन के लिए एप्पल का कारप्ले लगा है। एप्पल की इस प्रणाली वाली यह देश की पहली कार है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनीची आयुकावा ने इस मौके पर कहा कि, बलेनो एक ग्लोबल मॉडल है। यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में हमारे कस्टमर्स को संतुष्ट करेगा। इस मॉडल में डिजाइन की बारीकी और नई-नई टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari