देहरादून.

बालिका निकेतन में 16 मई को संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई बालिका की मौत मामले की जांच में देरी होती जा रही है. पहले लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होनी थी तो फिर बालिका निकेतन में आयोजनों के चलते जांच अधिकारी वहां नहीं गई. अब जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ही दस दिनों की छुट्टी चली गई हैं. ऐसे में फिलहाल जांच लटक गई है. बालिका निकेतन में 16 मई को एक बालिका की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करने वाली डिप्टी कलेक्टर संगीता कन्नौजिया ने भी इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. अब अधिकारी 10 दिनों के लिए छुट्टी पर हैं. उनका चार्ज देख रहे एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार का कहना है कि वह डेली के आवश्यक कार्य देख रहे हैं. जांच का काम उनके वापस आने के बाद ही होगा.

Posted By: Ravi Pal