-Ballot Byte

VARANASI: एक पुराना स्लोगन है कि जो मुद्दे की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। आई नेक्स्ट के मुद्दे की बात अभियान को देखते हुए लगता है कि ये स्लोगन सच साबित होगा। सच कहूं तो पिछले कई चुनावों से ऐसा फील रहा था कि ये इलेक्शन एक कोरम है कि विधायकी, सभासदी के पांच साल पूरे हो गए हैं, नये चुनाव होने हैं तो वोट देना ही पड़ेगा। मगर इस बार लगता है कि चुनाव मुद्दाविहीन नहीं होगा। यहां आई नेक्स्ट के अभियान में मैंने मुद्दे की बात के तहत जो पांच सबसे प्रमुख मुद्दों की रैंकिंग की है, उसके बाद कम से कम ये उम्मीद तो जगी ही है कि इस बार मुद्दे सामने आएंगे ही। असल मुद्दों से पॉलिटिकल पार्टियां दूर भागती हैं क्योंकि वहां उनके सभी दावे, वादे फेल हैं। ये तय हैं कि पार्टियों और उनके उम्मीदवारों पर मुद्दे थोपने होंगे और ये काम आई नेक्स्ट बखूबी कर रहा है।

-शशांक सिंह, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive