-एक गढ़वाल के ऋषिकेश व दूसरा कुमाऊं में होगा स्थापित

-गुजरात की संस्था सी-बार्ट से एमओयू साइन करने की तैयारी

देहरादून, राज्य में जल्द ही दो बैंबू ट्रीटमेंट प्लांट खोले जाएंगे. वन निगम के ऋषिकेश डिपो में पहले भी एक प्लांट खोला गया था जो लंबे समय से बंद है. इसे पुनर्जीवित किया जाएगा. नेशनल बैंबू मिशन ने उत्तराखंड बैंबू एंड फाइबर डेवलेपमेंट बोर्ड को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. बोर्ड ने वन निगम से इस संबंध में एप्रोच की है.

बैंबू की बढ़ रही डिमांड

बैंबू की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार इसके प्रोडक्शन और यूज पर फोकस कर रही है. वन निगम के मैनजिंग डायरेक्टर मोनिष मल्लिक का कहना है कि इसके लिए बैंबू मिशन के तहत गढ़वाल मंडल के ऋषिकेश में और कुमाऊं में बैंबू ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा. ये प्लांट वन निगम के डिपो में ही स्थापित होंगे और इसके लिए गुजरात बेस्ड एनजीओ सी-बार्ट के साथ एमओयू साइन किया जाएगा.

बैंबू ट्रीटमेंट प्लांट में ये कार्य

- बैंबू प्रोडक्ट की जानकारी, स्टोरेज के बारे में फार्मस को गाइडेंस

- बैंबू प्रोडक्शन और यूजेज के लिए फार्मर्स को मोटीवेट करना

- बैंबू प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की व्यवस्था

Posted By: Ravi Pal