अमेरिका के एक राज्य में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगने वाला है। अगर ऐसा हो जाता है वह अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन जायेगा जहां सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी।

कानपुर। अमेरिका के हवाई राज्य में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का एक प्रस्ताव संसद में भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव कानून बन जाता है, तो सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला हवाई, अमेरिका का पहला राज्य बन जायेगा। अमेरिकी मीडिया 'khon 2' के मुताबिक, इस नए कानून के तहत हवाई राज्य में 30 साल से कम उम्र के युवक सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे और पांच साल बाद राज्य में पूरी तरह सिगरेट की बिक्री पर बैन लगा दिया जायेगा। बता दें कि इस बिल को राज्य प्रतिनिधि रिचर्ड क्रेगन ने प्रस्तुत किया है। इस बिल पर संसद में कुछ प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।
कई लोगों की होती है मौत
रिचर्ड क्रेगन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'टैक्स बढ़ाने के बाद सिगरेट पीने वालों में कुछ हद तक कमी आई है लेकिन हमारे राज्य में अभी भी 140,000 लोग सिगरेट पीते हैं। अब आगे से आप उन्हें ऐसा करते नहीं देखेंगे क्योंकि हम सिगरेट की बिक्री पर बैन लगाने जा रहे हैं। धूम्रपान करने से कई लोगों की मौत हो जाती है और हम लोगों को मरते हुए नहीं देख सकते, इसलिए ऐसा कानून लेकर आये हैं। हालांकि, कुछ प्रतिनिधियों का कहना है कि यह प्रस्ताव धूम्रपान करने वाले लोगों की स्वतंत्रता को छीन लेगा। इस पर क्रेगन ने कहा है कि लोगों को सिगरेट की लत बुरी तरह से लगी है और इससे मुक्ति दिलाना बेहद जरुरी है।

लोग नहीं चाहते कि प्रतिबंध लगे

हालांकि, वहां के नागरिकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। केनी त्साई कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विचार है। यह प्रस्ताव हमारे अधिकारों को छीन रहा है।' इसके बाद विकसन विक्टर स्मोकिंग का आनंद लेते हैं और कहते हैं, 'यह मेरा अधिकार है। यह मेरा जीवन है। इसलिए, यह मेरी पसंद है।' क्रेगन का मानना ​​है कि अगर हवाई में सिगरेट बैन कर दिया जाता है, तो यहां कई विजिटर्स आएंगे।

खाशोग्गी की हत्या के भयानक टेप को नहीं सुनना चाहते हैं ट्रंप

पाकिस्तान ने लादेन को दी पनाह, अमेरिका के लिए भी कुछ नहीं करता, इसलिए रोकी मदद : ट्रंप

Posted By: Mukul Kumar