फ्राइडे को बांग्ला महोत्सव का शानदार आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ. बंगाली एसोसिएशन के तत्वावधान में श्री हरिमति मंदिर से निकलकर प्रभातफेरी शहीद चौक होते हुए जिला स्कूल स्थित विवेकानंद कैंपस पहुंची. यहां बंगाली एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ ज्योति राय ने पताका फहराया.


फस्र्ट डे हुए कई इवेंट्स तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के फस्र्ट डे शंख ध्वनि, उलूक ध्वनि, जेमोन खुशी साजो कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ। इस मौके पर उदिति ग्र्रुप की ओर से वेलकम सांग पेश किया गया। इसके बाद मेले में आए लोगों ने मधुसूदन गांगुली एंड पार्टी के गीत और कोलकाता के डॉक्टर्स द्वारा पेश किए गए बैड म्यूजिक का लुत्फ उठाया.   बांग्ला मेले में एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग के पूरे इंतजाम है.यहां 80 स्टॉल लगाए गए है, जहां लोग खरीदारी कर रहे है। स्टॉल्स पर बांग्ला लिटरेचर की बुक्स,  साडिय़ां, सूट, बंगाली फूड्स और डेकोरेटिव आइटम्स मिल रहे है। यहां डिफरेंट इवेंट्स और कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है.फस्र्ट डे इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए 450 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया. 

Posted By: Inextlive