बांग्लादेश में मानहानि से जुड़े मामले में अखबार के संपादक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संपादन बांग्लादेशी सरकार के कड़े आलोचक हैं।


ढाका (पीटीआई)। बांग्लादेशी पुलिस ने मानहानि से जुड़े आरोप में प्रमुख विपक्षी समर्थक अखबार के संपादक और वकील मोइनुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मोइनुल ने गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले एक टीवी टॉक शो में एक महिला पत्रकार को चरित्रहीन कहा था। हालांकि इस बात को लेकर बांग्लादेश में उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। डेली न्यू नेशन के मालिक और संपादक 78 वर्षीय हुसैन बांग्लादेशी सरकार के एक प्रमुख आलोचक हैं और उन्हें दक्षिणपंथी विचारों वाला व्यक्ति भी माना जाता है। हालांकि, मोइनुल का किसी भी राजनितिक पार्टी से सीधा संबंध नहीं है। सोमवार रात को हुई गिरफ्तारी
पिछली सरकार में मंत्री पद के साथ सलाहकार के रूप में काम करने वाले मोइनुल को सोमवार की रात करीब 10 बजे पुलिस की जासूसी शाखा ने गिरफ्तार कर लिया था। डिटेक्टीव शाखा के संयुक्त आयुक्त महबूब अलाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने मोइनुल हुसैन को रंगपुर में एक अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के अनुपालन में गिरफ्तार किया है।' उन्होंने कहा कि मोइनुल को अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद कुछ पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। गौरतलब है कि एक टॉक शो में महिला पत्रकार मसुदा भट्टी ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या वह नवगठित यूनिटी फ्रंट में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी का प्रतिनिधित्व करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आपके दुस्साहस के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। साथ ही आपको चरित्रहीन कहना चाहता हूं।' मोइनुल ने आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ अवामी लीग को चुनौती देने के लिए प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी व अन्य दलों को एक मंच पर लाकर यूनिटी फ्रंट के गठन में अहम भूमिका निभाई थी।

Posted By: Mukul Kumar