RANCHI (11 March): गोड्डा में प्रस्तावित अडानी के जिस पावर प्लांट को लेकर आजकल झारखंड विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है। उस पावर प्लांट से बांग्लादेश को भी बिजली जाएगी। यह बात खुद झारखंड सरकार ने स्वीकार की है। शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग पारित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए झारखंड सरकार के एसके जी रहाटे ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस मामले पर विपक्षों के आरोपों की पर सरकार की ओर से सफाई देते हुए कहा कि गोड्डा में पावर प्लांट लगाने के लिए अडानी समूह के साथ किए गए करार में राज्यहित का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड ऊर्जा नीति के अनुसार ही यह पावर प्लांट लगाया जाएगा और सभी शर्तो को पहले से ही एमओयू में अंकित किया गया है। झारखंड की ऊर्जा नीति के अनुसार अडानी अपने पावर प्लांट से अपने कुल उत्पादन की ख्भ् प्रतिशत बिजली झारखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से तय की गई दर पर झारखंड को देगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पावर प्लांट के लिए आवश्यक जमीन का इंतजाम अडानी समूह को खुद करना है। रहाटे ने कहा कि प्रस्तातिव पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली दी जानी है। और स्वभाविक रुप से अंतराष्ट्रीय मामलों में निवेश करने वाली कंपनी को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ अडानी के पावर प्लांट के स्टेज वन का करार एक साल के लिए किया गया है। स्टेज वन का काम पूरा होने के बाद स्टेज ख् के लिए एमाओयू साइन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive