न्यूजीलैंड में शुक्रवार सुबह एक मस्जिद में कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। ये हमला उस वक्त हुआ जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद जाने वाली थी।

कानपुर। न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार को बाल-बाल बच गई। बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में मैच होना था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद जा रहे थे। ये सभी क्रिकेटर अभी मस्जिद पहुंचे ही थे वहां कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। हमले की खबर मिलते ही सभी मेहमान खिलाड़ी भागकर तुरंत गाड़ी में पहुंचे और सीधे होटल के लिए निकल गए।

All members of the Bangladesh Cricket Team in Christchurch, are safely back in the hotel following the incident of shooting in the city.
The Bangladesh Cricket Board is in constant contact with the players and team management.#ChristchurchMosqueAttack pic.twitter.com/TTpIFxLp05

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) 15 March 2019


सभी खिलाड़ी सुरक्षित

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हमले के बारे में टि्वटर पर जानकारी दी है। बोर्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में है और यहां मस्जिद में हुए हमले के बाद सभी को सुरक्षित होटल में पहुंचा दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से संपर्क में है।'

Our heartfelt condolences go out to the families and friends of those affected by the shocking situation in Christchurch. A joint decision between NZC and the @BCBtigers has been made to cancel the Hagley Oval Test. Again both teams and support staff groups are safe.

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) 15 March 2019
मैच हुअा कैंसिल
इस हमले के बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट अब कैंसिल कर दिया गया है। इसको लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बातचीत की। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'क्राइस्टचर्च में हताहत सभी लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि दोनों टीमें और सपोर्ट स्टाॅफ पूरी तरह से सेफ है। शनिवार को होने वाले मैच को कैंसिल किया जा रहा है।'

आज ही खेला गया था पहला टेस्ट, जानें किसने फेंकी थी पहली गेंद

Ind vs Aus : बिना बल्ले के छक्का लगाने चले रोहित, हुए स्टंप आउट

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari