AGRA 24 Jan. : दीवानी परिसर स्थित इंडियन बैंक की ब्रांच में थर्सडे रात को चोरों ने सेंध लगा दी. शातिर चोरों ने नाकाम होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और आग लगा दी. आग में बैंक का फर्नीचर कंप्यूटर और प्रिंटर खाक हो गए. इसके बावजूद भी सीसीटीवी के डीवीआर में शातिर चोरों की तस्वीर कैद हो गई है.


रात को लगाई आगथाना न्यू आगरा के दीवानी परिसर में सिविल कोर्ट इंडियन बैंक की शाखा है। उसके ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार जैसवाल ने बताया कि रात दो बजे पुलिस ने सूचना दी कि बैंक से धुंआ निकल रहा है। वे रात को स्टाफ सहित पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने दो घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। ऑफिस में छह लोगों का स्टाफ है। बैंक में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।सिस्टम जलकर हुए खाकफ्राइडे मॉर्निंग पहुंची पुलिस ने बैंक का ताला खुलवाया। अंदर जाने पर पता चला कि बैंक के अंदर दस कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, दो एसी, ऑफिस का पूरा फर्नीचर और स्टोर रूम में रखा सारा डाटा जलकर राख हो गया। सीओ समीर सौरभ ने न्यू आगरा पुलिस के साथ बैंक में छानबीन की, बैंक में चोरी की खबर पर दीवानी के सैकड़ों एडवोकेट जमा हो गए।


वेन्टीलेशन विंडो तोड़ घुसे चोर

छानबीन से पता चला कि चोरों ने सेंध लगाकर सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया है। कैश लॉकर सलाखों के बने पिंजरे में रखा हुआ था। चोरों ने उसे भी तोड़ डाला है। चोर बैंक के अंदर दीवार पर दस फुट हाइट पर बने वेल्टीलेशन विडों को तोड़कर घुसे थे। चोरों ने खुद को सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की आशंका पर उन्हें तोडऩे का प्रयास किया है। चोरों को बैंक के अंदर कोई कीमती सामान नहीं मिला क्योंकि डेली कैश को संजय प्लेस स्थित इंडियन की बड़ी शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाता है। मैनेजर ने बताया कि बैंक में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर बच गई है। उसे एक्सपर्ट को बुलाकर फुटेज देखे जा रहे हैं।परेशान रहे अकांउट होल्डर 1. बैंक से रुपए निकालने आया रोहित यादव ने बताया कि 22 जनवरी को बैंक में एकाउंट खुलवाया था। बेटा हॉस्पिटल में एडमिट है। डॉक्टर का हिसाब करना है। बैंक वालों ने पासबुक नहीं दी थी। इसलिए संजय प्लेस ब्रांच वाले रुपए निकालने से मना कर रहे हैं। उसी दिन सात हजार रुपए जमा किए थे।2. रंजीत सिंह एडवोकेट का आठ साल पुराना खाता है। एलआईसी की किश्त जमा करनी थी। आज रुपए जमा नहीं किया, तो एजेंट को दिया गया चैक बाउंस हो जाएगा। आग बैंक कर्मियों की लापरवाही से लगी है। रात के दौरान बैंक  में लाइट बंद करके जाना चाहिए। वकीलों के भी उठा लेते हैं संदूक

दीवानी की लाइबे्ररी से दिसंबर में चोरों ने कम्प्यूटर और इंवर्टर की बैटरी निकाल ले गए थे। चोर कई बार एडवोकेट के संदूक तक उठा ले जाते हैं। डिस्ट्रिक्ट और बाहर के कई डिस्ट्रिक्टके लोगों की फाइल दीवानी के कमरों में बंद हैं। इस तरह की लापरवाही रही तो कोई भी जरूरी डाक्यूमेंट चुराकर ले जा सकता है।

-समीर सौरभ, सीओ हरीपर्वतसीसीटीवी फुटेज देखने के लिए डीवीआर को एक्सपर्ट के पास देखने को भेजा है। चोर खिड़की के रास्ते अंदर घुसा है। बैंक लॉकर को भी तोडऩे का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी तोडऩे के दौरान ही आग की घटना घटी है।

Posted By: Inextlive