- कर्मचारियों की चुनाव में लगी डयूटी

- ग्राहकों को झेलनी पड़ी परेशानी

Meerut : गुरुवार को होने वाले मतदान के चलते सिटी में बैंक कार्य बुधवार को पूरी तरह से बाधित रहा। सभी सरकारी बैंकों में कार्य बाधित होने का नोटिस लगा दिया गया। ऐसे में ग्राहकों को बैंक कार्य के मुसीबत का सामना करना पड़ा।

ग्राहकों की बढ़ गई मुसीबत

क्0 अप्रैल को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। इसके लिए जिले के सभी बैंक कर्मचारियों की भी चुनाव में डयूटी लगाई गई है। डयूटी लगने से दो दिन तक बैंक कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा। पहले दिन बुधवार को लोगों ने बैंक के चक्कर काटे, लेकिन उन्हें बैंक के बाहर कार्य बाधित होने का नोटिस चस्पा दिखा। लोगों में मायूसी छाई और उन्होंने वापस लौटना पड़ गया।

तो सोमवार को होगा सब ठीक

गुरुवार को मतदान होने के बाद भी बैंक कार्य पूरी तरह से ठीक होना संभव नहीं लग रहा है। गुरुवार को पूरे दिन डयूटी देने के बाद शुक्रवार को अधिक कर्मचारी छुट्टी पर हो सकते हैं। जबकि शनिवार को हाफ डे और फिर रविवार। ऐसे में उम्मीद यही है कि बैंक कार्य अब पूरी तरह से सोमवार से ही सुचारू रूप से चलेगा।

कर्मचारियों की चुनाव में डयूटी लगी है। ऐसे में बैंक का कार्य बाधित हैं, मतदान के बाद ही बैंक सुचारू रूप से चल पाएंगे।

-वीके शर्मा, पीएनबी बैंक

Posted By: Inextlive