लोकसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद अब कांग्रेस के वर्कर्स में असंतोष बढ़ता जा रहा है. वहीं राहुल गांधी की लीडरशिप कैपेसिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की कमान राहुल को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को देने की मांग की है.


इलाहाबाद में दिखे ये बैनरपार्टी के कुछ पुराने नेता चाहते हैं कि राहुल की जगह कमान प्रियंका को सौंप दी जाये. हालांकि इस संबंध में पहले से ही चर्चा हो रही थी लेकिन हार के बाद तो ये मांग और बढ़ गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता श्रीशचंद्र दुबे और हसीब अहमद ने रविवार को इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर प्रियंका को पार्टी की कमान सौंपने के समर्थन में बैनर टांगे. इन नेताओं ने सीधा वार न करते हुए बैनर में लिखा है कि 'शाह को देना है अगर मात तो प्रियंका को सौंप दो पार्टी का हाथ'. इससे साफ होता है पार्टी नेताओं का भरोसा राहुल से उठ गया है.अब बदलाव चाहिए कांग्रेस को
बैनर में सोनिया और प्रियंका का चित्र है. बैनर के बीच में शतरंज के मोहरों का चित्र है जिसमें मोहरों के माध्यम से बीजेपी को गिरते दिखाया गया है. गौरतलब है कि पार्टी के ये दोनों नेता पहले भी इस तरह के पोस्टर और बैनर द्वारा चर्चा में आ चुके हैं. जो भी हो पर अब ये साफ है कि प्रियंका के रूप में कांग्रेस को एक नया बदलाव चाहिए.

Posted By: Shweta Mishra