- घरों की टोटी से आ रहा गंदा पानी

BARABANKI: गर्मी आते ही पीने के पानी का संकट गहरा गया हैं। पीरबटावन में तीन दिन से गंदा पानी घरों की टोटी में आ रहा है। इसकी शिकायत यहां के लोगों ने बुधवार को ईओ से की है।

बताते हैं कि पीरबटावन स्थित पानी की टंकी से नई पाइप लाइन तीन दिन पूर्व जोड़ी गई थी। तभी से अधिकांश घरों में टोटी से गंदा पानी आ रहा है। पीने के पानी के लिए लोग दूर लगे हैंडपंप से पानी भर रहें हैं। पीरबटावन सरावगी के सभासद शील प्रकाश शुक्ला बाबुल का कहना है कि जब से पाइप लाइन जोड़ी गई है तब से गंदा पानी घरों में आ रहा है। इसकी शिकायत कई बार लिखित व मौखिक नगर पालिका के अधिकारियों से की जा चुकी है। फिर भी जलकल विभाग सुधि नहीं ले रहा है। इस संबध में नगर पालिका के जलकल अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि नई पाइप लाइन पानी की टंकी से तीन दिन पूर्व जोड़ कर पानी की आपूर्ति चालू की गई थी। कुछ जगह पार पाइप लाइन में समस्या थी। उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्गध वाला पानी नहीं आने का दावा किया।

Posted By: Inextlive