बराक ओबामा अमेरिकी नागरिकों के सबसे फेवरेट राष्ट्रपति हैं। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप चौथे नंबर पर हैं।

बिल क्लिंट दूसरे नंबर पर
वाशिंगटन (पीटीआई)।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जगह भले ही अब डोनाल्ड ट्रंप ने ले ली है लेकिन अभी भी अमेरिकी नागरिकों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किये गए एक सर्वे के मुताबिक, 44 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना ​​है कि बराक ओबामा अब तक के सबसे जबरदस्त राष्ट्रपति थे। हालांकि वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों की चॉइस के मामले में अभी चौथे नंबर पर हैं। ओबामा दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और उन्हें 44 प्रतिशत नागरिकों ने अपने जीवनकाल का सबसे सर्वश्रेष्ठ या दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति माना। बता दें कि सर्वे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 33 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर और रोनाल्ड रीगन 32 प्रतिशत के साथ अमेरिका में तीसरे नंबर पर सबसे पसंदीदा राष्ट्रपति रहे।
19 प्रतिशत लोग मानते हैं ​कि ट्रंप सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति
सर्वे के मुताबिक, अमेरिका के सिर्फ 19 प्रतिशत लोग मानते हैं ​कि ट्रंप अमेरिका के सबसे पसंदीदा राष्ट्रपति हैं और इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपने देश में अच्छा काम किया है। बता दें कि सर्वेक्षण 5-12 जून के बीच 2,002 वयस्कों के बीच आयोजित किया गया था और लोगों से ओपन-एंड फॉर्मेट में सवाल पूछा गया कि कौन से राष्ट्रपति आपके अपने जीवनकाल में सबसे बेस्ट रहे। विश्लेषण उनके पहले और दूसरे विकल्पों पर आधारित था। सर्वे के दौरान 31 प्रतिशत लोगों ने ओबामा को फेवरेट राष्ट्रपति के चॉइस में पहले नंबर पर रखा और इसके बाद 13 प्रतिशत लोगों ने ओबामा को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति के रूप में दूसरा विकल्प बताया।

निष्पक्ष अमेरिकी तथ्य टैंक

बता दें कि प्यू रिसर्च सेंटर वाशिंगटन डी सी में स्थित एक निष्पक्ष अमेरिकी फैक्ट एजेंसी है। यह सामाजिक मुद्दों, जनता की राय समेत अमेरिका और दुनिया को एक नया आकार देने वाले जनसांख्यिकीय रुझानों की जानकारी प्रदान करती है।

ट्रंप की बातों से निराश होकर एस्टोनिया में अमेरिकी राजदूत ने दिया इस्तीफा

तीसरी बार उत्तर कोरिया पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, दूसरे दिन भी करेंगे परमाणु निस्त्रीकरण पर विस्तृत बात

Posted By: Mukul Kumar