Bareilly: मैक्सी कैब से वेडनसडे को बरेली लौट रही एक बारात मकरंदपुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई. मैक्सी सड़क किनारे खड़े कोयले से लदे ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 14 पैसेंजर्स गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. बारातियों के साथ दुल्हा-दूल्हन भी कैब में सवार थे. दुल्हे की स्थिति गंभीर बनी हुई जबकि दूल्हन फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी इंजर्ड एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


17 पैसेंजर्स थे सवारमंडे को कुमरगांव निवासी सुखवीर की शादी थी। बारात बनारस गई हुई थी। वेडनसडे को बारात वापस लौटी। बरेली जंक्शन पर बारातियों के लिए मैक्सी कैब किराए पर ली गई। जिसमें सुखवीर अपनी नई नवेली दुल्हन अनीता निवासी और 8 अन्य बराती सवार थे। इसी कैब में ड्राईवर ने कुछ अन्य राहगीरों को भी बैठा लिया। मॉर्निंग में 8 बजे बरेली-बदायूं रोड पर स्थित मकरंदपुर के पास मैक्सी कैब सड़क के किनारे खड़े कोयले से लदे ट्रक से टकरा गइ्र्र, जिससे कैब में सवार 14 पैसेंजर्स गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए जबकि तीन लोगों की एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान मौत हो गई। ये तीनों वो लोग थे, जिन्हें ड्राईवर ने रास्ते में बैठाया था। हॉस्पिटल में जुटे परिजन
इस हादसे में सुखवीर सहित नजूल हसन, भूपेंद्र कुमार उर्फ सोनू, हरपाल, अनीता, 20 साल का अज्ञात, अर्जुन, जगजीत सिंह, रामपाल, सुखवीर, योगेश, चंदा, सौरभ, विशाल और मुकेश भी इंजर्ड हुए हैं। जिन्हें सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जबकि बिलसी थाना बदायूं निवासी जोगिन्दर और तेजपाल की मौत हो गई। जोगिन्दर हिमाचल प्रदेश में वहीं उसका चाचा तेजपाल चंडीगढ में मजदूरी करते थे। मरने वालों में एक अन्य युवक भी शामिल है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी मिलते ही हॉस्पिटल में घायलों के परिजनों का जमावड़ा लग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे का रीजन ड्राइवर का नींद में होना है। मामले की जांच की जा रही है। सुखवीर है सीरियसशादी कर कर लौट रहे बेटे की राह तकती मां। लेकिन फोन की एक घंटी ने उसके सारे अरमानों का गला घोंट दिया और शादी के घर से खुशियां काफूर हो गई है। डॉक्टर के मुताबिक सुखवीर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अनीता की हालत ठीक बताई जा रही है। एक्सीडेंट की खबर के बाद से सुखवीर की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो लगातार भगवान से अपने बेटे की सलामती की दुआ मांग रही है।

Posted By: Inextlive