दुनिया की सबसे फेमस गुड़िया 'बार्बी डॉल' को आज ही के दिन यानी कि 9 मार्च को पहली बार दुनिया ने देखा था। इस डॉल ने दुनिया भर के बच्चों का दिल बहलाया।


कानपुर। भारत हो या अमेरिका दुनिया भर के बच्चों और उनके पेरेंट्स की फेवरेट डॉल 'बार्बी' आज ही के दिन दुनिया के सामने आई थी। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मार्च, 1959 को न्यूयॉर्क टॉय फेयर में 'बार्बी डॉल' को दुनिया से पहली बार परिचय कराया गया था। पहली बार बार्बी को ब्लैक एन्ड वाइट स्ट्रिप की स्विमसूट में देखा गया था, तब इसके पोनीटेल बहुत फेमस हुए थे। कैसे बनी बार्बी डॉल
बार्बी डॉल को रुथ हैंडलर नाम की एक अमेरिकी महिला ने दुनिया से परिचय कराया था। बार्बी डॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस गुड़िया को बनाने का ख्याल रुथ के दिमाग में तब आया, जब उन्होंने देखा की उनकी बेटी के पास खेलने वाले खिलौने की वैरायटी बहुत कम है। उनकी बेटी एक ही तरह के खिलौनों से बोर हो जाती थी, जबकि उनके बेटे के पास खिलौनों में ढ़ेर सारे ऑप्शन थे, जिसमें फायर फाइटर, डॉक्टर और कई तरह के खिलौने मौजूद थे। ऐसे में उन्हें एक ऐसी डॉल बनाने का ख्याल आया, जो जिंदगी की तमाम पहलुओं से जुडी हुई हो। 

Posted By: Mukul Kumar