Bareilly : 11.12.13 इस करिश्माई तारीख को यादगार बनाने के लिए बरेलियंस खासा क्रेजी नजर आ रहे हैं. इस जादुई दिन को अपने लिए भी मैजिकल बनाने के लिए लोग अपनी लाइफ के स्पेशल ऑकेजन इस दिन पर रख रहे हैं. सैकड़ों कपल्स इस दिन शादी के बंधन में बंधने के लिए बेताब हैं. वहीं सिटी की कई माएं भी इस दिन अपने बच्चे को जन्म देने की ख्वाहिशमंद हैं. सिर्फ अंकों के हिसाब से नहीं बल्कि एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से भी ये दिन बेहद शुभ है. इसलिए लोगों में इस दिन के बेकरारी और बढ़ गई है.


बन रहा महासंयोगज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र तिवारी के मुताबिक व्यतिपाद योग उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र बुधवार नवमी तिथि की वजह से सर्व हर्ष विजय योग बन रहा है। इस दिन पैदा होने वाले बच्चे स्ट्रांग पर्सनैलिटी होने के साथ ही रूलिंग कैपेबिलिटी वाले भी होंगे। मीन राशि में चंद्रमा भ्रमण करेगा। इस दिन शादी करने वालों की मैरिड लाइफ हमेशा अच्छी रहेगी। ये दिसंबर का महीना एक और माएने में यादगार होगा। इस मंथ में पांच संडे, पांच मंडे और पांच ट्यूजडे का अनूठा करिश्मा होगा। ज्योतिषियों की मानें तो यह मौका कई दशक बाद पडऩे जा रहा है।ऐसा करिश्मा पहले भी


11 दिसम्बर 2013 से पहले भी अंकों के कई महासंयोग बन चुके हैं। 01.01.01, 01.02.03, 10.10.10, 11.11.11, 12.12.12, के बाद से ऐसे यूनीक तारीखों का क्रेज लोगों में खूब है। इस वजह से 11.12.13 के साथ अपने स्पेशल मोमेंट्स को जोड़कर लोग इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश में लग गए हैं।400 से अधिक शादियां

इस मैजिकल दिन का सबसे ज्यादा क्रेज यंगस्टर्स में दिख रहा है। इस यूनीक दिन पर शादी रचाकर जोड़े अपनी शादी को मेमोरेबल बनाना चाहते हैं। इस डेट की दीवानगी का अंदाजा 11 दिसम्बर 2013 को होने वाली शादियों से लगाया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक इस दिन सिटी में 400 शादियां होंगी। बड़े होटल्स से लेकर छोटे होटल, मैरिज लॉन और धर्मशाला सब के सब इस दिन के लिए बुक हो चुके हैं। और भी हैं लग्न की डेटऐसा नहीं है कि दिसम्बर मंथ में सिर्फ 11 तारीख को ही शादी की लग्न है। ज्योतिषाचार्य के अकॉर्डिंग 11 के अलावा 8,10 और 12 दिसम्बर को भी शादी का लग्न है। मगर 11 दिसम्बर के दिन सगाई, तिलक, शादी, मुंडन जैसे सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन शुभ मुहर्त व शुभ योग बन रहा है, जबकि बाकी दिनों में हर ऑकेजन के लिए अलग शुभ मुहूर्त होता है। इस वजह से भी 11 तारीख के लिए लोगों का क्रेज बढ़ गया है। पंडित जी के चेले कराएंगे शादी

11 दिसम्बर 2013 को पंडित जी के भी लाले पडऩे की भी संभावना है। सैकड़ो शादियां और कई शुभ कामों को संपन्न कराने के लिए लोगों ने पंडितों को भी पहले से ही कॉन्टेक्ट कर लिया है। जिन लोगों को मेन पंडित की डेट नहीं मिल रही हैं वह पंडित जी के चेलों से ही शादी कराने का जिद कर रहे हैं। पंडित वेद प्रकाश ने बताया कि मुझसे डेली कई लोग 11.12.13 को शादी कराने के लिए कर रहे हैं। लेकिन मैंने सबसे पहले जिनकी शादी कराने की बात कही है, उन्हीं की शादी कराऊंगा। कुछ जगह मेरे चेले शादियां कराने जाएंगे। हालांकि शादी का संस्कार चेले कराएंगे और उसे पूर्ण कराने मैं जाऊंगा। उस दिन मेरा काफी बिजी शेड्यूल है। Card के theme परकपल्स अपनी शादी के लिए सिर्फ यूनीक डेट ही नहीं चाहते हैं बल्कि इसकी तैयारियां भी कुछ हटकर चाहते हैं। शादी की रंगत में चार चांद लगाने के लिए कपल्स में थीम बेस्ड मंडप, स्टेज, फूड स्टॉल्स का काफी क्रेज है। जिस कलर का शादी कार्ड है लोग उसी कलर का मंडप व स्टेज सजाने का मांग कर रहे हैं। इसके अलावा महाराजा सीन, राजस्थानी किलों की थीम को तवज्जो दे रहे हैं।ताकि बर्थडे बन जाए स्पेशल
इस यूनीक डे पर सिर्फ शादी और शुभ कार्र्यों का ही क्रेज नहीं है, बल्कि इस दिन कई लेडीज अपने बच्चों को भी जन्म देना चाहती हैं। सिटी के कई हॉस्पिटल्स में लेडीज इस डेट पर डिलीवरी के लिए डॉक्टर्स को अप्रोच कर रही हैं। गायनकोलॉजिस्ट की मानें तो कई प्रेगनेंट लेडीज सिजेरियन डिलीवरी के जरिए 11.12.13 डेट ही नहीं बल्कि 11 बजकर 12 मिनट और 13 सेंकेंड पर अपने बच्चे को जन्म देने की ख्वाहिश जता रही हैं।शुक्ल पक्ष उजियारा पाख होने के वजह से इस दिन सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। शादी करने के लिए यह दिन खास है। इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे शक्तिशाली व प्रशासनिक क्षमता वाले होंगे। डॉ। संजय सिंह, ज्योतिषाचार्यकई प्रेगनेंट लेडीज ने मुझे अप्रोच किया है। वह 11 दिसम्बर को अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। किसी खास डेट को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ जाता है। डॉ। भारती सरन, गायनकोलॉजिस्ट

Posted By: Inextlive