Bareilly: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही सिटी के लोगों को अपने वोटर आई कार्ड की चिंता सताने लगी है. डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में वोटर्स अपनी प्रॉŽलम को लेकर पहुंच रहे हैं. सबकी परेशानी भी अलग-अलग किसी की प्रॉŽलम है कि वोटिंग लिस्ट से उनका नाम ही गायब है तो कोई वोटर बनने का तरीका पूछ रहा है लेकिन सबसे अधिक प्रॉŽलम बीएलओ के इलाकों में न पहुंचने की है.


नए वोटर्स अधिक परेशानइलेक्शन ऑफिस में पहुंचे कई लोगों ने तो एआरओ पर फोन न उठाने की भी कंप्लेन की। यही नहीं आई नेक्स्ट में छपी वोटर हेल्प से जुड़ी न्यूज से लोग अपनी प्राŽलम दूर कर रहे हैं। थर्सडे भी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में बीसीबी के स्टूडेंट्स व कपल समेत कई लोग प्रॉŽलम लेकर पहुंचे। थर्सडे को लखनऊ में सभी डीडीईओ की मीटिंग हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। हमें बताएं, हम देंगे सॉल्यूशनवोटर आईडी कार्ड से जुड़ी कोई भी प्राब्लम हो तो आप हमसे शेयर करें। विभाग के जिम्मेदारों से इस परेशानी को शेयर कर आई नेक्स्ट आपके वोटिंग की राह को और आसान बनाएगा। हमसे आप फेसबुक के साथ ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं, बस पूरी डिटेल लिखना न भूलें।


आई नेक्स्ट में इलेक्शन से जुड़ी न्यूज मिल रही हैं। वोटर आई कार्ड में एड्रेस गलत डाल दिया गया है। बीएलओ कभी एरिया में नहीं पहुंचा। इलेक्शन आफिस में मिली जानकारी से संतुष्ट हूं। -जितेंद्र, बिजनेसमैन

पहली बार वोटर बनना है। वोटिंग से जुड़ी इनफार्मेशन लेने आए थे। फार्म 6 भरने के लिए दिया गया है। एरिया में बीएलओ कौन है इस बारे में पता नहीं है। कोई वोट बनाने अब तक नहीं आया। -सुजान सिंह, स्टूडेंट


ऑफिस में आने वाले लोगों की प्रॉŽलम दूर की जा रही है। बीएलओ की शिकायतें मिल रही हैं। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर से शिकायत की गई है। -मोहम्मद नईम, असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Inextlive