-निदा ने कहा लिखित बुलावा आए तो शहर के काजी के पास जरूर जाउंगी

>BAREILLY : एक दिन पहले शरई मामलों की जानकार (आलिमाओं) ने निदा खान को कटघरे में खड़ा किया तो मंडे को निदा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शहर काजी के पास बिना लिखित बुलावे के जाना महफूज नहीं है। यदि वह लिखित बुलावा भेजते हैं, तो मैं जरूर जाऊंगी। उन्होंने कहा कि उनके ससुराल के लोग बार-बार बयान बदल रहे हैं, लेकिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं। कहा कि विवेचना कर रहे अफसर ने तो एफआर में यहां तक लिखा है कि निदा ने मेहर की रकम ले ली है। जबकि, मैंने महर नहीं ली है।

शादी को बिजनेस बना दिया

उन्होंने कहा कि शरीयत का सबक सिखाने जो आलिमाएं आई थी उन्हें मेरा भी पक्ष नहीं जाना। वह यह बात कैसे भूल गई। मैं तलाक को स्वीकार कर रही हूं, लेकिन जिस तरह तलाक शीरान रजा खां ने दिया है वह तरीका गलत है। मैंने जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे तलाक दे दिया गया और वो ट्रिपल तलाक को आखिर क्यों प्रमोट कर रहे हैं। कहा 2016 में इस खानदान में करीब 10 लोगों की तलाक हो चुका है, जिसमें दो विदेशी महिलाएं भी हैं। इस तरह उन्होंने शादी को तो बिजनेस बना दिया है। जब पसंद न आए तलाक दे दो। निदा ने कहा कि जो इंसान पूरे खानदान को डिमोट करता हो ऐसे इंसान को तो खानदान से बायकाट करना चाहिए। जिससे इतने बड़े खानदान को डिमोट होने से बचाया जा सके। इसके साथ उन्हें अभी तक शहर का काजी का कोई लिखित बुलावा ही नहीं मिला। नहीं तो वह जरूर जाती। क्योंकि, बगैर लिखित बुलावे के वहां जाना सुरक्षित नहीं है।

Posted By: Inextlive