नए ओवरहेड टैंकों के हैंडओवर प्रोसेस में हो रही देरी पर भड़के मेयर

जलकल अधिकारियों को भी फटकारा, शासन से सस्पेंड करने की होगी सिफारिश

>BAREILLY:

जनता की प्यास के दोषी साबित हो रहे जलनिगम विभाग के लापरवाह इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी। शहर में नए ओवरहेड टैंकों के हैंडओवर किए जाने की प्रोसेस में जलनिगम अधिकारियों की सुस्ती पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नाराजगी जताई। थर्सडे को मेयर ने जलकल जीएम एमएल मौर्य व एई आरवी राजपूत संग बैठक कर ओवरहेड टैंकों के हैंडओवर में हो रही देरी पर जवाब तलब कर लिया। जलकल जीएम ने जलनिगम के इंजीनियर्स की ओर से हो रही देरी को इसकी वजह बताया। इस पर मेयर ने जलनिगम इंजीनियर्स को देरी पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेजने के निर्देश दिए। वहीं लापरवाह इंजीनियर्स के खिलाफ शासन में सस्पेंशन की कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी।

9 ओवरहेड टैंकाें पर पेंच

शहर में यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत 17 नए ओवरहेड टैंकों का निर्माण हुआ है, लेकिन इनमें से महज विश्वनाथपुरम, सिठौरा, कर्मचारीनगर, वीरभट्टी और वीर सावरकर नगर में नए ओवरहेड टैंकों को हैंडओवर किया जा सका। जबकि जलनिगम व जलकल विभाग की ज्वाइंट टीम स्वालेनगर, पटेल विहार, मुंशीनगर और हरुनगला में नए ओवरहेड टैंकों के हैंडओवर प्रोसेस को पूर कर पानी की सप्लाई शुरू नहीं करा सकी। वहीं 10 मई तक शिव गार्डेन, वनखंडीनाथ, संजयनगर, सुरेश शर्मा नगर, पटेल विहार और हार्टमैन में भी बने नए ओवरहेड टैंक से सप्लाई शुरू होने की कवायद पर भी सुस्त ज्वाइंट इंस्पेक्शन के चलते अधर में फंसने की आशंका है। इस देरी के चलते गर्मियों में ही सभी ओवरहेड टैंकों से पानी की सप्लाई शुरू कराने के नगर निगम के दावे खोखले साबित हुए हैं।

Posted By: Inextlive