- ऊंची मेरिट वाले स्टूडेंट्स ने बीसीबी से किया किनारा

- मेरिट में आने के बाद भी नहीं ले रहे स्टूडेंट्स एडमिशन

>

BAREILLY: नैक से ए प्लस ग्रेड का तमगा पा चुके बरेली कॉलेज को मेरिट्युअस स्टूडेंट्स ने सिरे से खारिज कर दिया है। स्थिति यह है कि कॉलेज की मेरिट में टॉप पोजिशन बनाने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आ ही नहीं रहे हैं। चाहे वह बीए हो, बीएससी या फिर बीकॉम कोर्स हो। बरेली कॉलेज में एडमिशन लेने की बजाय उन्होंने दूसरे विकल्पों को ज्यादा तरजीह दी है। इस बात की गवाही काउंसलिंग प्रोसेस में एडमिशन लेने आ रहे स्टूडेंट्स के आंकड़े दे रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं बरेली कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच गई हैं। वहीं एक्सप‌र्ट्स की मानें तो इनमें से कई स्टूडेंट्स ने शहर के ही प्राइवेट कॉलेजेज में एडमिशन लेना मुनासिब समझा है और अधिकांश ने प्रोफेशनल कोर्सेज की चाह में शहर को ही अलविदा कह दिया है। इसके चलते बीसीबी से स्टूडेंट्स ने किनारा कर लिया है।

15,053 की डिक्लेयर हुई मेरिट

बरेली कॉलेज में इन दिनों यूजी के बीएससी, बीकॉम और बीए में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस जारी है। बीए की 1,840 सीटों के लिए 5,680 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की गई है। वहीं बीकॉम की 1,040 सीटों के लिए 2,716, बीएससी बायो की 720 सीटों के लिए 2,707 स्टूडेंट्स और मैथ्स की 880 सीटों के लिए 3,950 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी हुई है। टोटल 4,480 सीटों के लिए कॉलेज ने टोटल 15,053 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की है। इस लिहाज से इन कोर्सेज की एक सीट पर कम से कम तीन स्टूडेंट्स दावेदारी कर रहे हैं।

बीए ही हालत ज्यादा खस्ता

भले ही मुट्ठी भर सीटों के लिए कॉलेज ने 15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की है, लेकिन हकीकत यह है कि मेरिट चार्ट को टॉप करने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स ने बरेली कॉलेज से किनारा कर लिया है। वे एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराने आए ही नहीं। वहीं बीए की ही बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा 5,680 स्टूडेंट्स की मेरिट डिक्लेयर की है। पहले दिन की काउंसलिंग में रैंक 1 से 220 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन काउंसलिंग कराकर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या थी महज 28. करीब 13 परसेंट स्टूडेंट्स ही एडमिशन लेने पहुंचे। वहीं दूसरे दिन 221 रैंक से 440 रैंक तक के स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया था। दूसरे दिन की स्थिति पहले दिन से थोड़ी ठीक रही। इस दिन 128 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। दो दिनों की काउंसलिंग में करीब 156 स्टूडेंट्स काउंसलिंग करा चुके हैं। जो महज 35 परसेंट का आंकड़ा ही छू रहा है।

बाकी कोर्सेज भी यही हाल

केवल बीए की ही नहीं करीब-करीब सभी कोर्सेज की यही हालत है। बीकॉम के लिए पहले दिन की काउंसलिंग में रैंक 180 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन काउंसलिंग कराने महज 73 स्टूडेंट्स ही पहुंचे। जो 46 परसेंट है। दूसरे दिन 181 से 364 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इस दिन 101 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। दो दिनों की काउंसलिंग में 364 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन टोटल 174 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। आंकड़ा 50 प्रतिशत को भी नहीं छू सका। महज 48 परसेंट पर ही सिमट गया। बीएससी मैथ्स की पहले दिन की काउंसलिंग में 150 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था, लेकिन 68 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। जबकि दूसरे दिन 151 रैंक से 308 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। करीब 99 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। दो दिनों तक की काउंसलिंग में 308 में से 167 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। वहीं बायो के पहले दिन की काउंसलिंग में रैंक 150 तक के स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। जिसमें 70 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। जबकि दूसरे दिन 252 रैंक तक के स्टूडेंट्स में से महज 80 स्टूडेंट्स ही काउंसलिंग कराने पहुंचे। दोनों दिनों में 252 में से 150 स्टूडेंट्स ने काउंसंिलंग कराई।

अब फीस कोई मुद्दा नहीं

बरेली कॉलेज एडेड कॉलेज है। यहां पर बहुत ही नॉमिनल फीस ली जाती है। बावजूद इसके मेरिट के अधिकांश स्टूडेंट्स ने यहां पर एडमिशन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। काउंसलिंग में लगे टीचर्स ने भी बताया कि इस बार उम्मीद के मुताबिक मेरिट वाले स्टूडेंट्स की आमद काफी कम है। हाई मेरिट वाले स्टूडेंट्स दूसरे प्राइवेट कॉलेजेज की ओर रुख कर रहे हैं। भले ही उनकी फीस हाई क्यों न हो। टीचर्स का मानना है कि भले ही कॉलेज ने ए प्लस ग्रेड अर्जित किया है, लेकिन एकेडमिक के मापदंड पर इसकी साख गिरती जा रही है। यही नहीं अधिकांश हाई मेरिट वाले स्टूडेंट्स ने प्रोफेशलन कोर्सेज के लिए शहर से बाहर की रुख किया है। उन्होंने ऑनर्स और स्पेशलाइजेशन रोजगारपरक कोर्सेज को ज्यादा तरजीह दी है।

पहले दिन पहुंचे स्टूडेंट्स

बीए

कॉल 1-200

पहुंचे 28

बीकॉम

कॉल 1-180

पहुंचे 73

बीएसी मैथ्स

कॉल 1-150

पहुंचे 68

दूसरे दिन पहुंचे स्टूडेंट्स

बीए

कॉल 221-440

पहुंचे 128

बीकॉम

कॉल 181-364

पहुंचे 101

बीएससी मैथ्स

कॉल 151-308

पहुंचे 99

Posted By: Inextlive