वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला महाविद्यालय ने भी यूजी की मेरिट लिस्ट जारी की। बरेली कॉलेज ने यूजी के साथ सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस की भी लगाई कट ऑफ लिस्ट...


2 से 4 जुलाई तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया5 और 6 जुलाई को जमा कर सकते हैं फीस8 जुलाई को ओपन कैटेगरी की वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगीbareilly@inext.co.in

BAREILLY: बरेली कॉलेज और वीरागंना रानी अवंतीबाई लोधी महिला महाविद्यालय ने सैटरडे को यूजी की फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही बरेली कॉलेज ने सैटरडे को ही सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस की भी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेजेज ने यूजी की फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ कैंडिडेट्स के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भी भेजे हैं। ताकि रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को सूचना मिल सके।बरेली कॉलेज की कट ऑफ लिस्टकोर्स ओपन रैंकबीएससी मैथ 75.95बीएससी बायो 74.35कॉमर्स 70.96आर्ट 70.87बीकॉम ओनर्स 64.13बीबीए 63.33बीसीए 70.19दो दिन में जमा करनी होगी फीस
बरेली कॉलेज के प्रवेश को-आर्डिनेटर डॉ। अनुराग मोहन ने बताया कि मेरिट लिस्ट सैटरडे को जारी कर दी गई है। एडमिशन प्रक्रिया 2 से 4 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 5 और 6 जुलाई कैंडिडेटस को फीस जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। 8 जुलाई को ओपन कैटेगिरी की वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। ताकि जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से रह गए उन्हें भी मौका मिल सके। फीस जमा करने के लिए इस बार कैंडिडेट्स को सिर्फ दो दिन का ही समय है। इसके बाद सीटें बचने पर रिजर्वेशन कैटेगरी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।वीआरएएल की कट ऑफक्लास सामान्य ओपन श्रेणी ओबीसी एससी एसटीबीए फ‌र्स्ट ईयर 62.20 55.80 45.20बीएससी मैथ फ‌र्स्ट ईयर 68.40 58.80 52.40बीएससी फ‌र्स्ट बायो 71.20 66.40 60.20बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर 59.60 44.20 कॉमर्स वर्ग 56.20 मैथ वर्ग, 41.80 कामर्श वर्ग 45.40 इकोनॉमिक्स वर्गवेबसाइट पर भी देख सकते हैंवीआरएएल राजकीय महाविद्यालय की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार 1 जुलाई से 4 जुलाई तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रवेश किए जाएंगे। इसके बाद सीटें रिक्त बचने पर सेकंड मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को ही जारी की जाएगी। फ‌र्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर www.द्दद्दश्चद्दद्ग1ह्मड्डद्य.श्रह्मद्द पर भी देखी जा सकती है।

Posted By: Inextlive