-15वीं जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन

- साई स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मैच में दिखाया दम

बरेली : कैंट के साई स्टेडियम में चल रही 15वीं जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता का संडे को समापन हुआ. इसमें बालक वर्ग में बरेली व बालिका वर्ग में रामपुर की टीम विजेता बनी.

मथुरा व पीलीभीत थर्ड नम्बर पर

दूसरे दिन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले हुए. सेमीफाइनल में बरेली ने सीबीएसई टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, साई सेंटर बरेली की टीम ने मथुरा को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच में बरेली ने साई ट्रेनिंग सेंटर बरेली को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. जबकि मथुरा व सीबीएसई संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं. दूसरी ओर, बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में साई सेंटर ने पीलीभीत को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, रामपुर ने मथुरा को 2-0 को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में रामपुर की टीम ने साई को 2-0 से हराया और विजेता बनी. जबकि मथुरा व पीलीभीत की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं. इस मौके पर मुख्य अतिथि आरएसओ विजय कुमार ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया. खेल जगह में बेहतर करियर के विकल्प मौजूद होने की जानकारी दी. प्रतियोगिता में एसोसिएशन के चेयरमैन ओपी शर्मा, महासचिव डॉ. सीरिया एसएम, उमाशंकर, कीर्तिबाला शर्मा आदि मौजूद रहे.

Posted By: Radhika Lala