- रेलवे स्टेशन पहुंचने में पैसेंजर्स को हो रही परेशानी

- PWD के बैरियर से पैक है रोडवेज से न्यू लोको कॉलोनी तक रास्ता

VARANASI

ट्रेन पकड़ने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन जाना है तो पैसेंजर्स को समय का पूरा खयाल रखना होगा। क्योंकि स्टेशन गेट के सामने रोड को एक पार से दूसरे पार होने में करीब एक किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है, तय समय पर स्टेशन न पहुंचने पर पैसेंजर्स की ट्रेन छूट सकती है। दरअसल अंधरापुल-लहरतारा ओवरब्रिज निर्माण के कारण पीडब्ल्यूडी की ओर से रोडवेज से लेकर न्यू लोको कॉलोनी तक बैरियर लगा दिया गया है।

नहीं सुनी गुहार

कैंट रेलवे स्टेशन जाने में सहूलियत हो इसके लिए बाहर लगे बैरियर में थोड़ा स्पेस रखने की गुहार दुकानदारों ने संबधित विभाग के अफसरों से लगायी थी। उन्होंने रेलवे स्टेशन जाने में पैसेंजर्स को हो रही असुविधा की ओर भी ऑफिसर्स का ध्यान आकृष्ट कराया था। आश्वासन के बावजूद यह व्यवस्था नहीं बदली गयी।

होमगार्ड दिखाते हैं रंग

पैसेंजर्स को समय से रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए ऑटो चालक यदि बैरियर को हटाने का प्रयास करते हैं तो वहां पहले से मौजूद होमगार्ड उन्हें अरदब में लेने का प्रयास करते हैं। कई बार तो मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है।

ओवरब्रिज निर्माण के अलावा वहां ओवर ट्रैफिक की समस्या के कारण रोडवेज से लेकर न्यू लोको कॉलोनी तक बैरियर लगाया गया है।

सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्राफिक

Posted By: Inextlive