अपनी किताब के जरिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सबसे कमजोर पीएम बताने वाले संजय बारू के खुलासों से पीएम की बेटी खासी नाराज हैं और उन्होंने बारु के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.


खुलासों से खासी नाराजपीएम मनमोहन सिंह पर अपनी किताब के जरिए उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री कहने वाले संजय बारू को पीएम की बेटी उपिंदर सिंह उन्हें ने धोखेबाज बताया है. उनका कहना है कि बारू ने विश्वासघात किया है. एक अखबार से बातचीत में उन्होंने बारू की किताब के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उपिंदर ने बातचीत में साफ किया कि वह सिर्फ अपना मत दे रही हैं, वह पीएम की तरफ से कोई बयान नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि वह बारू के इन खुलासों से खासा नाराज हैं. उनका कहना था कि बारू ने इस किताब के माध्यम से बता दिया कि वह किस कदर नीचे गिर गए हैं. लांच के पीछे कोई राजनीतिक पहलू नहीं
किताब के लॉचिंग टाइमिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह खुद कई किताब लिख चुकी हैं. किताब के लॉचिंग के लिए समय जरूर देखा जाता है. लेकिन उन्होंने यह भी माना कि इस किताब के इस वक्त लॉचिंग के पीछे कोई राजनीतिक पहलू नहीं है. उपिंदर ने कहा कि बारू कि न तो पीएमओ में कोई पहुंच थी और न कोई फाइल उनके हाथों से गुजरती थी. लिहाजा उनके द्वारा यह कहा जाना कि महत्वपूर्ण फाइलों को सोनिया गांधी तक लेकर जाया जाता था गलत है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma