बेसिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र में स्कूलों के लिए जारी की गाइड लाइन

शारदा पोर्टल पर चिन्हित आउट आफ स्कूल बच्चों के एडमिशन का निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में स्कूलों को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए. इसमें छात्र संख्या बढ़ाने पर अधिक फोकस करने की बात कही गई है. साथ ही शारदा पोर्टल पर चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के साथ ही छह साल के बच्चों का भी शत प्रतिशत प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया है. परिषद डायरेक्टर की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एक से छह में नवीन प्रवेशित बच्चों के लिए विद्यालय का वातावरण रुचिकर तथा मनोरंजक बनाने निर्देश दिया गया है.

यू डायस डेटा करें तैयार

यू डायस डेटा को तैयार कराने के लिए डायरेक्टर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश दिए गए हैं. डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि स्कूल स्तर का डेटा सही भरा जाए. इसके लिए पहले से तैयारी की जाए तथा स्कूल संबंधी आंकड़ों का संग्रह किया जाए. बच्चों में पठन-पाठन की आदत सत्र के प्रारम्भ से ही हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय में पुस्तकालय का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाए. स्कूल में बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए अप्रैल माह से ही नियमित रूप से खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाए.

Posted By: Vijay Pandey