-बिना सूचना के सालों से गायब हैं दो सौ टीचर्स, छह को सेवा समाप्ति की नोटिस

-अब्सेंट टीचर्स से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई

varanasi@inext.co.in

VARANASI

सालों से स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचे करीब 200 मास्साब की नौकरी खतरे में है. इनमें से कुछ टीचर बिना किसी सूचना के अब्सेंट चल रहे हैं. वहीं कुछ प्रतिनियुक्ति पर दूसरे डिपार्टमेंट में सर्विस कर रहे हैं. बीएसए ने सालों से गायब रहने वाले टीचर्स की लिस्ट सभी एबीएसए से मांगी है ताकि उन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस दी जा सके.

गायब टीचर्स का मांगा डिटेल

आरटीई एक्ट के तहत प्रत्येक 30 बच्चों पर एक टीचर का प्रावधान है. वहीं बेसिक स्कूल्स में रजिस्टर्ड 184646 बच्चों को पढ़ाने के लिए 5936 टीचर्स तैनात हैं. इसमें करीब 200 शिक्षक लंबे समय से गायब चल रहे हैं. बीएसए ने एबीएसए से ऐसे टीचर्स का डिटेल मांगी है. यह शिक्षक कब से अब्सेंट चल रहे हैं. अनुपस्थित रहने का कारण क्या है ताकि इन टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बीएसए जय सिंह की ओर से शुक्रवार को छह शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि बिना सूचना के तीन सालों से अब्सेंट चल रहे हैं. आपके स्कूल न आने के कारण आरटीई एक्ट के तहत छह से 14 वर्ष के बच्चों को प्राप्त शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है. ऐसे में 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर आपकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी.

-------------

प्राइमरी स्कूल

-स्कूल 1013

-स्टूडेंट्स 138868

-हेड मास्टर 607

-टीचर्स 3735

जूनियर हाईस्कूल

-स्कूल्स 354

-स्टूडेंट्स 45778

-प्रिंसिपल 52

-टीचर्स 1545

Posted By: Vivek Srivastava