अगर वॉरनर ब्रदर्स से मिल रहे क्लूज पर बिलीव करें तो वर्ल्‍ड में फर्स्‍ट टाइम दो सुपर हीरो आमने सामने होंगे. सुनने में आ रहा है कि सुपरमैन और बैटमैन जल्दी बिग स्क्रीन पर स्पेस शेयर करेंगे.

हॉलिवुड मूवी 'मैन ऑफ स्टील' के डायरेक्टर के हिंटस के हिसाब से वर्ल्ड के दो मोस्ट पाप्युलर कॉमिक सुपर हीरो बिग स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम एक साथ नजर आ सकते हैं. हांलाकि ज्यादा इनफारमेशन देने से इंकार करते हुए जैक स्नाइडर ने कहा कि अभी इस बड़ी क्रॉस ओवर मूवी के बारे में वो डिटेल नहीं दे सकते क्योंकि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. सान डियागो के कॉमिक कंन्वेशन इवेंट पर स्नाइडर ने कहा कि वो ऑफीशियली ये अनाउंस कर रहे हैं कि 'मैन ऑफ स्टील' का सीक्वल जल्दी ही सामने आएगा.
इस इवेंट में सीक्वेल का अनाउंसमेंट करने के बाद उन्होंने फिल्म में जनरल स्वैंविक का रोल कर चुके एक्टर हैनरी लेनिंक्स को स्टेज पर आकर कुछ रीड करने के लिए कहा. हैनरी ने डार्क नाइट राइजेस की लाइंस पढ़ कर सुनाई जिसका मतलब था कि केवल एक शख्स है जो सुपरमैन को हरा सकता है बैटमैन. ये डायलॉग था, "I want you to remember, Clark. In all the years to come. In all your most private moments. I want you to remember my hand at your throat. I want you to remember the one man who beat you."

वॉरनर ब्रदर्स ने भी बताया कि मैन ऑफ स्टील के सीक्वल में दोनों सुपरहीरो एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. फिल्म  को जैक स्नाइडर ही डायरेक्ट करेंगे और हैनरी कॉविल सुपरमैन को रोल प्लेस करेंगे. लेकिन ये अभी तक फाइनल नहीं हुआ है कि बैटमैन का रोल कौन प्ले करेगा. नेक्स्ट इयर इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और 2015 की समर्स तक यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है.

Posted By: Kushal Mishra