JAMSHEDPUR: दिल्ली-भुवनेश्वर डाउन राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार से खराब खाना मिलने पर यात्रियों ने इसका विरोध किया तो आइआरसीटीसी के कर्मचारी उनसे उलझ गए। इसको लेकर राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने टाटानगर स्टेशन ट्रेन पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इससे करीब 35 मिनट तक ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रही। डीसीएम के आश्वासन के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चल रही थी। ट्रेन के यात्री ने जब पेंट्रीकार के कर्मचारी से भोजन आर्डर करवाया तो भोजन खराब मिला। इसका यात्री ने विरोध किया तो कर्मचारी उससे उलझ गए। तब तक ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंच गई थी। स्टेशन पर रुकते ही राजधानी में बैठे यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए और हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों के हंगामा को देखते हुए रेल अधिकारी वहां पहुंचे और यात्रियों से बात कर मामले को सुलझने का प्रयास किया। लेकिन यात्री मानने को तैयार ही नहीं थे। मौके पर उपस्थित डीसीएम ने यात्रियों से आइआरसीटीसी के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ और ट्रेन 35 मिनट के बाद टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई।

Posted By: Inextlive